UP Assembly Session Live: यूपी विधानसभा में बहराइच और संभल पर दंगल, सपा विधायक महबूब अली बोले- हमें निशाना बनाया जा रहा
UP Assembly Session Live: उत्तर प्रदेश में विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान भारी हंगामा होने की आशंका के बीच समाजवादी पार्टी के विधायकों ने अपना विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है.

Background
UP Assembly Session 2024 Live: यूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है. इस सत्र में भारी हंगामा होने की आशंका है. वहीं विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले समाजवादी पार्टी का प्रदर्शन शुरू हो गया है. सरकार की नीतियों को लेकर सपा के विधायक लामबंद हुए हैं. उन्होंने कहा है कि सरकार किसानों का कह मार रही है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी सभी दलों से सदन में चर्चा की अपील की है.
सपा विधायकों ने प्रदर्शन के दौरान किसानों की एमएसपी का वादा पूरा नहीं करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वादा अधूरा रहा और योगी सरकार का कार्यकाल पूरा हो गया. उत्तर प्रदेश दंगों से दहला है और बीजेपी सरकार पूरी तरह फेल रही है. सत्र से पहले सपा के विधायकों ने हाथों में तकती लेकर सरकार को प्रदर्शन के दौरान घेरने की शुरूआत कर दी है.
वहीं उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा, "सरकार जो विकास के लिए काम कर रही है उन्हीं मुद्दों को लेकर कटिबद्ध है. हमेशा प्रयास होता है कि प्रदेश का विकास हो, जो योजनाओं बनी है उसे आम आदमी तक पहुंचाया जाए. इसको लेकर सदन में चर्चा होगी. जो चीजें जनता के लिए हित की हैं उन योजनाओं की जानकारी सदन के माध्यम से जनता तक पहुंचाया जाएगा और विकास के जो भी काम हैं वो सरकार बखूबी कर रही है और करती रहेगी."
जबकि सुरक्षा व्यवस्था पर एडीसीपी मनीषा सिंह ने कहा, "आज से शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है इसके लिए हमने सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए हुए हैं. विधानसभा के चारों तरफ जो मुख्य-मुख्य चौराहे हैं वहां पर PAC सिविल पुलिस तैनात किए गए हैं. चारों तरफ हम CCTV कैमरे से निगरानी कर रहे हैं और फायर टेंडर भी तैनात हैं. सभी को ब्रीफिंग भी की गई है कि यहां पर पूरी निगरानी रखी जाए. जांच की व्यवस्था दुरुस्त की जाए."
महबूब अली बोले- हमें बनाया जा रहा निशाना
सपा विधायक महबूब अली ने कहा कि संभल में पुलिस ज़्यादती हुई. संभल के अधिकारी नये नये हैं. घटना को लखनऊ से कंट्रोल किया जा रहा था संभल की जामा मस्जिद पर पता नहीं इतनी नज़र क्यों है. हमें निशाना बनाया जा रहा है.
विधानसभा में पूर्व सदस्यों के निधन पर जताया जा रहा शोक
उत्तर प्रदेश विधानसभा की कार्यवाही एक बार फिर से शुरू हो गई है. अब विधानसभा में पूर्व सदस्यों के निधन पर शोक जताया जा रहा है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















