UPPSC Protest Highlights: यूपीपीएससी परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान के बाद भी नहीं हटे आंदोलन कर रहे छात्र
UPPSC Protest Highlights: यूपीपीएससी कार्यालय के बाहर अधिकारी ने घोषणा की कि आयोग ने आरओ और एआरओ परीक्षा स्थगित करने और पुराने पैटर्न पर पीसीएस-प्री परीक्षा आयोजित करने का फैसला किया है.

Background
UPPSC Protest Highlights: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने अभ्यर्थियों की मांगों को स्वीकार करते हुए बृहस्पतिवार को समीक्षा अधिकारी (आरओ) और सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) परीक्षा स्थगित कर दी और प्रांतीय सिविल सेवा (पीसीएस)- प्रारंभिक परीक्षा को पुराने पैटर्न पर आयोजित करने की घोषणा की. आयोग ने आरओ और एआरओ परीक्षाओं के लिए एक समिति बनाने की भी घोषणा की.
यूपीपीएससी कार्यालय के बाहर एक अधिकारी ने घोषणा की कि आयोग ने आरओ और एआरओ परीक्षा स्थगित करने और पुराने पैटर्न पर पीसीएस-प्री परीक्षा आयोजित करने का फैसला किया है. एक पाली में परीक्षा आयोजित करने की मांग को लेकर बड़ी संख्या में अभ्यर्थी यूपीपीएससी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं.
पीसीएस-प्री परीक्षा पहले की तरह आयोजित करने की घोषणा से कुछ अभ्यर्थियों में खुशी है, वहीं आरओ-एआरओ की तैयारी कर रहे अभ्यर्थी कुछ निराश नजर आए. अभ्यर्थी राहुल पांडे ने कहा कि आरओ-एआरओ परीक्षा पर वांछित फैसला होने तक छात्र आंदोलन जारी रखेंगे. पांडे ने कहा, ''हमें इस घोषणा पर भरोसा नहीं है क्योंकि इस संबंध में आयोग की वेबसाइट पर कोई आधिकारिक सूचना अपलोड नहीं की गई है.''
एक अन्य अभ्यर्थी ने कहा कि सरकार 'फूट डालो और राज करो' की नीति पर चल रही है. उन्होंने इसे पक्षपातपूर्ण निर्णय बताते हुए कहा कि ऐसा इसलिये किया गया है ताकि पीसीएस-प्री के अभ्यर्थी यहां से चले जाएं.
(पीटीआई भाषा इनपुट के साथ)
प्रयागराज: कुछ छात्र नेताओं ने आंदोलन रोकने का ऐलान किया
प्रयागराज में पांच दिनों से लगातार जारी छात्रों के आंदोलन के बाद शुक्रवार को अब UPPSC परीक्षा की नई डेट का ऐलान कर दिया गया है. अब डेट आने के बाद दो पालियों में परीक्षा ली जाएगी. वहीं कुछ छात्र नेताओं ने आंदोलन रोकने का ऐलान किया है.
22 दिसंबर को दो पालियों में होगी परीक्षा
UPPSC नोटिस के अनुसार, अब परीक्षा 22 दिसंबर को आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा दो पालियों में होगी. सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे तक पहली पाली में परीक्षा ली जाएगी. जबकि दूसरी पाली में 2.30 बजे से 4.30 बजे तक परीक्षा ली जाएगी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















