UPPSC PCS Pre 2021 Result: यूपी पीसीएस प्री 2021 का रिजल्ट घोषित, 7688 अभ्यर्थी हुए सफल
23 अक्टूबर को 31 जिलों के 1505 केंद्रों पर पीसीएस प्री परीक्षा आयोजित हुई थी. मेंस परीक्षा के लिए अलग से विज्ञप्ति जारी की जाएगी. यूपी लोक सेवा आयोग के सचिव जगदीश ने ये जानकारी दी है.

UPPSC Pre 2021 Result: यूपी लोक सेवा आयोग से बड़ी खबर आई है. पीसीएस प्री 2021 का रिजल्ट घोषित हो गया है. पीसीएस प्री की परीक्षा में 7688 अभ्यर्थी सफल घोषित हुए हैं. इस परीक्षा में 3 लाख 21 हजार 273 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. पीसीएस प्री के लिए 6 लाख 91 हजार 576 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था.
पीसीएस 2021 में कुल 678 पदों पर नियुक्ति होनी है. सहायक वन संरक्षक/ क्षेत्रीय वन अधिकारी के 16 पदों पर भी भर्ती होनी है. इन पदों के लिए 296 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है. मेंस परीक्षा के लिए अलग से विज्ञप्ति जारी की जाएगी. 23 अक्टूबर को 31 जिलों के 1505 केंद्रों पर पीसीएस प्री परीक्षा आयोजित हुई थी. यूपी लोक सेवा आयोग के सचिव जगदीश ने ये जानकारी दी है.
पिछले 10 सालों में यूपी पीसीएस की परीक्षा के लिए हुए आवेदन की संख्या
साल 2012 की पीसीएस परीक्षा के लिए 2,59,164 आवेदन हुए थे. अगले साल 2013 में 3,88,466, साल 2014 में 4,43,079 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. वहीं, साल 2015 में भी 4.40 लाख आवेदन किये गए थे. इसी तरह साल 2016 में 4,36,413 और साल 2017 में 4,55,297 आवेदन हुए थे. साल 2018 की प्री परीक्षा में 5,35,844, साल 2019 में 5,44,664 और साल 2020 में 5,95,696 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था.
यह भी पढ़ें-
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















