UP Weather Update: बारिश और हवा ने बढ़ाई यूपी में ठंड, आज से मौसम में सुधार के आसार
मौसम विभाग के अनुसार आज कई स्थानों पर सामान्य से घना कोहरा रहने का अनुमान है, वहीं इस दौरान कड़ाके की ठंड होगी. बता दें कि आज पूरे प्रदेश में लगभग मौसम सूखा रहेगा.

UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में कल हुई बारिश ने सर्दी बढ़ा दी है. बता दें कि कल यानी शुक्रवार को प्रदेश के कई जिलों में तेज हवाओं के चलने और बारिश होने की वजह से ठंड में ठिठुरन महसूस की जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार आज कई स्थानों पर सामान्य से घना कोहरा रहने का अनुमान है, वहीं इस दौरान कड़ाके की ठंड होगी. बता दें कि आज पूरे प्रदेश में लगभग मौसम सूखा रहेगा. वहीं प्रदेश की राजधानी में तापमान नयूनतम 11 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 19 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
तेज हवाओं के साथ हुई बारिश ने बढ़ाई ठंड
बता दें कि इससे पहले पश्चिमी विक्षोभ का असर बीते बुधवार रात से ही दिखने लगा था. इसके बाद गुरुवार के तेज हवाएं चलीं और फिर गरज के साथ बारिश हुई. लखनऊ सहित कई जगहों पर ओले भी गिरे. मौसम विभाग ने पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी जारी कर दी थी. वहीं मौसम की इस करवट के प्रदेश में ठंड बढ़ गई है, वहीं आगे हालात सामान्य होने का अनुमान लगाया गया है.
बड़े शहरों के तापमान
लखनऊ
लखनऊ में आज अधिकतम तापमान 19 और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान साफ रहेगा.
वाराणसी
वाराणसी में अधिकतम तापमान 23 और न्यूनतम तापमान तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. घना कोहरा छाया रहेगा.
प्रयागराज
प्रयागराज में अधिकतम तापमान 25 और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. बेहद घना कोहरा छाया रहेगा.
कानपुर
कानपुर में अधिकतम तापमान 23 और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी घना कोहरा छाया रहेगा.
यह भी पढ़ें-
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















