सुल्तानपुर पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत, मायावती की तारीफ की, कई मुद्दों पर सरकार को घेरा
Sultanpur News: यूपी के सुल्तानपुर में किसान नेता राकेश टिकैत ने मीडिया से बातचीत की है. इस दौरान उन्होंन सरकार पर जमकर हमला बोला है और यूपी के पूर्व सीएम मायावती की तारीफ की.

पश्चिमी यूपी में अपनी अलग धाक रखने वाले किसान नेता राकेश टिकैत आज एक निजी कार्यक्रम में शामिल हो सुल्तानपुर पहुंचे हुए थे. वहां से निकलने के बाद लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में मीडिया से रूबरू हुए. इस दौरान उन्होंने बिहार में एसआईआर का समर्थन किया. उन्होंने कहा जो बाहर का होगा उसे दिक्कत होगी, जो यहां का है उसे कोई समस्या नहीं. उन्होंने कहा कि जो सरकार के खिलाफ बोलता है. सरकार उसको तवज्जो कहां देती है.
मायावती पर क्या बोल गए राकेश टिकैत
योगी सरकार के 8 वर्ष पूरे होने पर किसान नेता राकेश टिकैत ने तंज कसते हुए कहा कि मायावती किसानों के लिए नंबर वन मुख्यमंत्री थी, उन्होंने गन्ना किसानों के लिए बेहतर कार्य किया था, बाबा भी किसानों के लिए बेहतर कार्य करके नंबर वन बनें.
असदउद्दीन ओवैसी को लिया आड़े हाथों
इस बीच राकेश टिकैत ने असदउद्दीन ओवैसी पर भी तीखा हमला किया है. ओवैसी द्वारा सदन में सरकार को कटघरे में खड़ा करने के सवाल पर राकेश टिकैत ने कहा कि वह उन्हीं का आदमी है. लोगों को सलाह देते हुए उन्होंने कहा कि ओवैसी जैसे लोगों पर विश्वास नहीं करना चाहिए.
उपराष्ट्रपति के इस्तीफे पर क्या बोले राकेश टिकैत?
वहीं उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर किसान नेता राकेश टिकैत ने सवाल उठते हुए कहा जैसे लोग नौकरी में छुट्टी में लेते हैं वैसे ही इनसे इस्तीफा लिया गया, जिसका रिटायरमेंट होता है उसकी भी फेयरवेल पार्टी होती है और विदाई भाषण देता है.
वहीं प्रियंका गांधी के ऑपरेशन सिंदूर पर सवाल उठाए जाने पर राकेश टिकैत ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर पर हाउस में बहस चल रही है सरकार को उसे पर जवाब देना है कि सरकार ने इतनी बड़ी घटना पर क्या किया. वहीं सरकार से किसानों की मांग पर राकेश टिकैत ने कहा कि एसपी गारंटी कानून देश में आना चाहिए बिजली को प्राइवेट नहीं होना चाहिए फसलों के नाम मिलनी चाहिए.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















