यूपी में निर्माण कार्यों को लेकर योगी सरकार सख्त, समय पर पूरे हों प्रोजेक्ट्स, लापरवाही बर्दाश्त नहीं
Brajesh Singh News: उत्तर प्रदेश में सार्वजनिक निर्माण कार्यों में किसी तरह की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. मंगलवार को लखनऊ में हुई बैठक में मंत्री बृजेश सिंह ने सख्त निर्देश दिए हैं.

Brajesh Singh News: उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण राज्य मंत्री बृजेश सिंह ने मंगलवार को विभागीय समीक्षा बैठक की, जिसमें उन्होंने अफसरों को साफ संदेश दिया कि निर्माण कार्यों में लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. सभी निर्माणाधीन प्रोजेक्ट्स को तय समयसीमा के भीतर पूरा किया जाए और काम की गुणवत्ता से कोई समझौता न हो. इसके साथ ही उन्होंने अब तक की प्रगति कार्यों और फंड रिलीज के बाद हुए खर्चों की भी समीक्षा की.
ये बैठक लखनऊ के तथागत सभागार में हुई. इस बैठक में मंत्री ने क्षेत्रीय मुख्य अभियंताओं से साल 2025-26 की कार्य योजना पर चर्चा की और निर्देश दिए कि ये योजना हर हाल में 30 अप्रैल तक तैयार हो जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि बढ़ते ट्रैफिक को देखते हुए ग्रामीण सड़कों की चौड़ाई कम से कम साढ़े पाँच मीटर करने पर विचार जरूरी है.
समय पर निर्माण कार्य पूरे करने के निर्देश
बैठक में मंत्री ने अब तक की प्रगति, फंड रिलीज के बाद खर्च की स्थिति और चीनी मिलों से जुड़े कामों पर भी रिपोर्ट ली. उन्होंने अफसरों से कहा कि वे प्रोजेक्ट्स की माइलस्टोन के हिसाब से मॉनिटरिंग करें. अगर कोई ठेकेदार तय समय में काम पूरा नहीं कर रहा है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. लापरवाही करने वाले अधिकारियों की भी जवाबदेही तय होगी. मंत्री ने स्पष्ट किया कि जनता को समय पर बेहतर सुविधाएं मिलनी चाहिए. इसलिए जरूरी है कि जितने भी निर्माण कार्य चल रहे हैं, उन्हें तय समय में पूरा किया जाए.
बैठक में प्रमुख सचिव अजय चौहान ने बीते वित्तीय वर्ष की योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट पेश की और भरोसा दिया कि मंत्री के निर्देशों का पूरी तरह पालन किया जाएगा. इस अहम बैठक में सचिव प्रकाश विंदु, विशेष सचिव प्रभुनाथ, प्रमुख अभियंता मुकेश चंद्र शर्मा, सेतु निगम के एमडी धर्मवीर सिंह समेत तमाम सीनियर अधिकारी मौजूद रहे.
साहिल ही है मुस्कान के होने वाले बच्चे का पिता? खबर सुन कर जेल में हुआ भावुक
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















