BJP से नोटिस मिलने के बाद नंदकिशोर गुर्जर की पहली प्रतिक्रिया, कहा- अच्छी बात है अब कम से कम मैं....
विधायक नंद किशोर गुर्जर ने कहा कि आप सारी बात छोड़ दीजिए. क्या राम कथा निकलना अनुशासनहीनता है. जो पुलिस ने किया लाठी बरसाई क्या वह अच्छा हुआ?

उत्तर प्रदेश स्थित लोनी से भारतीय जनता पार्टी के विधायक नंद किशोर गुर्जर ने नोटिस मिलने पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हमारे संगठन के हमारे परिवार के मुखिया हैं. उन्होंने नोटिस दिया है. अच्छी बात है अब कम से कम मैं अपनी पूरी बात जो घटनाक्रम हुआ है, वह मैं अध्यक्ष तक पहुंच पाऊंगा. उसके बाद निष्पक्ष निर्णय होगा.
विधायक ने कहा कि आप सारी बात छोड़ दीजिए. क्या राम कथा निकलना अनुशासनहीनता है. जो पुलिस ने किया लाठी बरसाई क्या वह अच्छा हुआ. अगर राम कथा के लिए मुझे नोटिस मिला है और उसमें यह पूछा गया है कि कारण क्या है. कारण बताओं नोटिस है. अधिकारियों ने अनुशासनहीनता बताया होगा. गाय कट रही है अगर मैं सरकार तक बात पहुंचाई तो क्या गलत है.
विधायक ने कहा- गाजियाबाद में पुलिस कमिश्नर के घर के बराबर में डकैती हो गई तीन लूट हो गई. हमारे संगठन मंत्री जो महिला है अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने मारपीट की है. पुलिस कमिश्नर से हमारा कोई विवाद नहीं है. क्योंकि हम जनता से जुड़े हुए हैं. भारतीय जनता पार्टी की नीतियों पर चलते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो देश को आगे बढ़ाने के लिए काम कर रहे हैं. भगवान श्री राम का मंदिर बना है. मेरी जिस यात्रा जिसके लिए मुझे नोटिस दिया गया है यह 2010 से बसपा शासन काल में शुरू हुई. सपा के शासन में हुई. अधिकारी आते थे फूल बरसाते थे.
उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ की सरकार में भी कोरोना को छोड़कर लगातार चलती है. परंपरागत यात्रा के लिए अनुमति की जरूरत नहीं होती है. मुझे एक आईपीएस अधिकारी ने लखनऊ से बताया कि कथा के दौरान टकराव होगा लाठी बरसाई जाएंगी और गोली मारकर मेरी हत्या होगी. लेकिन भगवान की कृपा है कि मैं बच गया. तीन मुसलमान लड़कों को एक मौलवी को बुलाकर लोनी बॉर्डर थाने के इंस्पेक्टर दरोगाओं ने कहा कि लिखकर दे दो की यात्रा के दौरान दंगा होगा इस लिए यात्रा न निकले. उन्होंने लिखने से मना कर दिया. जब उन्होंने मना कर दिया तो पुलिस ने उन से कहा कि पथराव कर देना यात्रा पर. उसके बाद टकराव होगा हम गोली मारकर विधायक की हत्या कर देंगे.
शांति से यात्रा निकाली हमारे सभी भाइयों ने...
विधायक ने दावा किया कि बहुत शांति से यात्रा निकाली हमारे सभी भाइयों ने हमारे जैन समाज के लोगों ने मुस्लिम भाइयों ने सभी ने स्वागत किया. यात्रा में 11000 कलश आए थे जो कम पड़ गए. 15 से 16000 आदमी पहली बार चल रहे थे. मेरा सवाल यह है मैं पार्टी का अनुशासन वाला सिपाही हूं. साल 1989 का स्वयंसेवक हूं. कहीं आज तक कुछ गलत नहीं किया. लेकिन क्या राम कथा निकलना पाप है क्या राम कथा करना पाप है.
उन्होंने कहा कि रामराज में योगी की सरकार में जो पुष्पों की वर्षा होती थी कावड़ यात्रा में उन पर लाठी बरसाई गई. मेरा कुर्ता फाड़ा गया. मुझे गिरा दिया गया प्रदेश अध्यक्ष ने नोटिस दिया है मैं नोटिस का जवाब भेजूंगा. मेरा निवेदन है कोई भी संगठन की निष्पक्ष टीम भेज दें. कलश यात्रा की अनुमति कभी नहीं ली जाती थी. रामचरितमानस को धक्का मारा मुझे गिराया गया मेरी गर्दन पकड़ी गई. लोगों में जब मैं आक्रोश देखा तो मैंने रोका.
बीजेपी नेता ने दावा किया कि तीन जगह पुलिस ने बेज्जती की. 28 तारीख तक राम कथा चल रही है 29 तारीख में हम जाएंगे. प्रदेश अध्यक्ष से मिलेंगे , विधानसभा अध्यक्ष से मिलेंगे. समर्थक रोड जाम करने के लिए रेल रोकने के लिए कह रहे थे लेकिन हमने मना किया. सही बात ऊपर तक नहीं गई है. पुलिस कमिश्नर इतना बड़ा भ्रष्ट है शाम 5:00 बजे शराब पी लेता है. मैंने जो कहा केवल गाजियाबाद के लिए कहा है. प्रदेश में पूरी तरह रामराज है.
सौरभ हत्याकांड: मुस्कान के प्रेगनेंसी टेस्ट पर बड़ा खुलासा, जेल अधीक्षक ने बताई सच्चाई
विधायक ने कहा कि सीएम योगी, प्रधानमंत्री मोदी पर भरोसा है. प्रधानमंत्री के लिए गुर्जर समाज का एक-एक व्यक्ति जान देने के लिए तैयार रहता है. पूरा सनातन आज अगर किसी के लिए खड़ा है तो नरेंद्र मोदी है. मैंने प्रण लिया है कुछ खाऊंगा नहीं फटा हुआ कुर्ता पहनूंगा. नंगे पैर रहूंगा. प्रदेश अध्यक्ष से मेरा निवेदन है मैं आपका अनुशासित कार्यकर्ता हूं शोभा यात्रा को जुलूस बताया गया राम के लिए मैं प्राण दे दूंगा. उत्तर प्रदेश कोई बांग्लादेश या पश्चिम बंगाल नहीं है. मैं राम के लिए प्राण दे सकता हूं.
Source: IOCL























