मायावती ने दिल्ली में की निर्वाचन आयोग के आयुक्तों से मुलाकात, क्या है वजह?
UP Politics: बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने दिल्ली में भारत निर्वाचन आयोग के आयुक्तों से मुलाकात की.

UP Politics: उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने सतीश चंद्र मिश्रा के साथ भारत निर्वाचन आयोग के आयुक्तों से मुलाकात की.
यह जानकारी भारत निर्वाचन आयोग के सोशल मीडिया हैंडल पर दी गई. एक्स पर तस्वीरें शेयर करते हुए निर्वाचन आयोग ने लिखा- मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और चुनाव आयुक्त डॉ. सुखबीर सिंह संधू और डॉ. विवेक जोशी ने आज नई दिल्ली स्थित निर्वाचन सदन में राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के नेतृत्व वाली बहुजन समाज पार्टी के साथ बातचीत की.
एक प्रेस विज्ञप्ति में आयोग ने कहा- भारत के चुनाव आयोग द्वारा विभिन्न हितधारकों के साथ अधिक से अधिक और नियमित जुड़ाव को बढ़ावा देने पर जोर देने के क्रम में, ईसीआई ने राष्ट्रीय और राज्य राजनीतिक दलों के साथ बातचीत शुरू की है. ये बातचीत रचनात्मक चर्चाओं की लंबे समय से महसूस की जा रही जरूरत को पूरा करेगी, जिससे राष्ट्रीय और राज्य पार्टी अध्यक्ष अपने सुझाव और चिंताओं को सीधे आयोग के साथ साझा कर सकेंगे.
आयोग ने और क्या बताया?
आयोग ने कहा- यह पहल सभी हितधारकों के साथ मौजूदा कानूनी ढांचे के अनुसार चुनावी प्रक्रिया को और मजबूत करने के आयोग के व्यापक दृष्टिकोण के अनुरूप है.
Mock Dril In UP: यूपी के इन 17 जिलों में होगी मॉक ड्रिल, 7 बजे सायरन बजते ही…
आयोग के अनुसार- इससे पहले, कुल 4,719 सर्वदलीय बैठकें आयोजित की गई हैं, जिनमें सीईओ द्वारा 40 बैठकें, डीईओ द्वारा 800 बैठकें और ईआरओ द्वारा 3879 बैठकें शामिल हैं, जिसमें विभिन्न राजनीतिक दलों के 28,000 से अधिक प्रतिनिधि शामिल हुए.
बता दें समाचार लिखे जाने तक बसपा की ओर से इस पर कोई जानकारी नहीं दी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















