आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा-'ओवैसी पाकिस्तान जाना चाहते हैं, तो उनका खर्चा हम उठाएंगे'
UP News: एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी के पलायान वाले बयान पर कल्किधाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा- ओवैसी पाकिस्तान जाना चाहते हैं, तो उनका खर्चा हम उठाएंगे.

UP Politics: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख व लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी के संभल में पलायन वाले दावे ने यूपी में नए विवाद को जन्म दे दिया है. असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर कल्कि धाम के पीठाधीश्वर पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि "संभल से पलायन की बात झूठ है, यहां से सिर्फ अपराधी फरार हुए हैं." प्रमोद कृष्णम ने यह भी कहा कि "कानून पर हमला करने वाले अपराधी फरार हैं और कोर्ट कमिश्नर की हत्या का प्रयास करने वाले भी फरार हैं."
इसके साथ ही आचार्य प्रमोद कृष्णम ने ओवैसी को पाकिस्तान पलायन करने की सलाह दी और कहा, "अगर ओवैसी पाकिस्तान जाना चाहते हैं, तो उनका खर्चा हम उठाएंगे." गौरतलब है कि संभल में पिछले साल जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हिंसा भड़क गई थी, जिसमें चार लोगों की मौत हुई थी. ओवैसी ने इसको लेकर दावा किया था कि हिंसा के कारण इलाके में दहशह का माहौल है और करीब एक हजार लोगों के घरों में ताले लटके हुए हैं. ओवैसी के दावे के बाद पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने इस पर प्रतिक्रिया दी.
ओवैसी के बयान पर एसपी ने दी प्रतिक्रिया
असदुद्दीन ओवैसी के पलायन वाले बयान पर संभल एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने दो टूक जवाब दिया है. एसपी ने कहा कि संभल हिंसा के बाद जो लोग घर छोड़कर गए हैं, वो लोग वहीं रहे होंगे जो हिंसा में शामिल रहे होंगे. उन्होंने कहा है कि संभल में हालात सामान्य हैं. स्कूल कॉलेज बाजार आदि सभी खुले हुए है. उन्होंने यह भी बताया कि संभल हिंसा में शामिल 79 दंगाई अब तक गिरफ्तार किए जा चुके है. वहीं 74 लोगों के पोस्टर जारी कर तलाश की जा रही है. एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने पलायन के आरोप से खारिज कर दिया और कहा कि किसी निर्दोष को परेशान नहीं किया जा रहा है और न ही किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: UP के बजट सत्र से पहले बड़ा फैसला, अवधी, ब्रज, भोजपुरी, बुंदेली और अंग्रेजी में सुन सकेंगे कार्यवाही
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















