Noida News: नोएडा प्राधिकरण ने 15 करोड़ 99 लाख रुपये की लागत से बना बिजलीघर की दी सौगात
Noida News: उत्तर प्रदेश के नोएडा में प्राधिकरण की तरफ से 33/11 केवी के बिजलीघर का निर्माण पूरा होने के बाद उसका उद्घाटन कराया गया. इलाके विधायक पंकज सिंह ने फीता काटकर इसका शुभारंभ किया.

Noida News: नोएडा प्राधिकरण ने शहरवासियों को एक और बड़ी सौगात दी है. सेक्टर-80 स्थित नंगला चरणदास गांव में 15.99 करोड़ रुपये की लागत से बने 33/11 केवी विद्युत सब स्टेशन का बुधवार को लोकार्पण किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद डॉ. महेश शर्मा और विधायक पंकज सिंह मौजूद रहे.
इस बिजली घर के चालू होने से सेक्टर-80, 81, फेज-2, नंगला चरणदास, सलारपुर और आसपास की सोसाइटियों व गांवों के हजारों लोगों को राहत मिलेगी. अब उन्हें कम वोल्टेज और बार-बार बिजली कटौती की समस्या से निजात मिलेगी, जो कि पहले सेक्टर-115 से आपूर्ति के चलते होती थी. इसी के साथ प्राधिकरण के एसीईओ ने बताया कि नोएडा के ग्रेनो एक्सप्रेसवे के करीब सेक्टर 164 में एक नए 33/11केवी के सब स्टेशन का निर्माण हो रहा है जिसका कुछ काम पूरा हो चुका है बाकि का निर्माण कार्य प्रगति पर है. ये बिजलीघर बिजली की अपूर्ति को बेहतर बनाएंगे और बिजली संबधित दिक्कतों से निजात दिलाएंगे.
प्राधिकरण के एसीईओ ने क्या बताया
नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ संजय खत्री ने बताया कि सेक्टर-115 का 132 केवी बिजलीघर पहले से ही अधिक लोड वहन कर रहा है, जिससे फेज-2 जैसे औद्योगिक क्षेत्र में पर्याप्त बिजली की आपूर्ति नहीं हो पा रही थी. नया सब स्टेशन इस दबाव को कम करेगा और स्थिर आपूर्ति सुनिश्चित करेगा. नोएडा में तेजी से हो रहे बुनियादी ढांचे के विकास से साफ है कि अब शहर स्मार्ट सिटी की ओर तेज़ी से अग्रसर है. इस लोकार्पण के मौके पर नोएडा से सासंद शर्मा और विधायक पंकज सिंह ने फीता काटा.
उन्होंने यह भी जानकारी दी कि नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे के पास सेक्टर-164 में भी एक नया 33/11 केवी का सब स्टेशन 9 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा है, जिसका 25% कार्य पूरा हो चुका है. यह स्टेशन मार्च 2026 तक तैयार हो जाएगा और सेक्टर-164, 165, 166, गुलावली और मोहियापुर गांव की बिजली आपूर्ति को और बेहतर बनाएगा. इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष महेश चौहान, अमित त्यागी, संजय बाली, ओमवीर अवाना और अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित रहे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















