ग्रेटर नोएडा में मेडिकल डिवाइस बनाने के लिए नई योजना शुरू, 21 प्लॉट्स का होगा आवंटन
UP News: उत्तर प्रदेश सरकार की यह पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मेक इन इंडिया’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ के सपनों को साकार करने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है.

UP News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में उत्तर प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने और देश को मेडिकल डिवाइस निर्माण का हब बनाने की दिशा में लगातार काम कर रही है. इसी क्रम में अब यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) ने ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-28 में मेडिकल डिवाइस मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स के लिए नई स्कीम शुरू की है.
इस स्कीम के तहत 21 प्लॉट्स का आवंटन किया जाएगा. इनमें 1000 वर्ग मीटर के 16 प्लॉट्स और 2100 वर्ग मीटर के 5 प्लॉट्स शामिल हैं. ये प्लॉट्स खासतौर पर मेडिकल डिवाइस यूनिट्स जैसे कैंसर केयर, रेडियोलॉजी, कार्डियो और रीनल डिवाइसेस, इमेजिंग और मेडिकल इंप्लांट्स के निर्माण के लिए आवंटित किए जाएंगे.
प्राधिकरण के मुताबिक, 1000 वर्ग मीटर वाले प्लॉट्स का अलॉटमेंट रेट 7730 रुपये प्रति वर्ग मीटर तय किया गया है. यानी कुल प्रीमियम अमाउंट 77.30 लाख रुपये होगा, और आवेदन के समय रजिस्ट्रेशन अमाउंट 7.73 लाख रुपये जमा करना होगा. वहीं, 2100 वर्ग मीटर वाले प्लॉट्स का प्रीमियम अमाउंट 1.62 करोड़ रुपये तय हुआ है और रजिस्ट्रेशन अमाउंट 16.23 लाख रुपये रखा गया है.
यूपी के 75 जिलों में मूंग और 15 में मूंगफली की सरकारी खरीद शुरू, लाखों किसानों को सीधा फायदा
7 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन
इस योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इच्छुक निवेशक 7 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन निवेश मित्र पोर्टल या यीडा की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए किए जा सकते हैं.
यह योजना ग्रेटर नोएडा में बन रहे देश के सबसे बड़े मेडिकल डिवाइस पार्क का हिस्सा है, जो केंद्र और राज्य सरकार की संयुक्त पहल के तहत विकसित किया जा रहा है. इसका उद्देश्य देश को मेडिकल डिवाइस के मामले में आत्मनिर्भर बनाना और विदेशों पर निर्भरता कम करना है. फिलहाल भारत में इस्तेमाल होने वाले मेडिकल उपकरणों का एक बड़ा हिस्सा विदेशों से आयात किया जाता है. लेकिन इस पार्क और योजनाओं के जरिए सरकार देश में ही इन उपकरणों का उत्पादन बढ़ाना चाहती है.
यीडा की यह योजना सिर्फ उद्योग को बढ़ावा ही नहीं देगी, बल्कि हजारों लोगों को रोजगार भी मिलेगा. खास बात यह है कि यह प्लॉट्स यमुना एक्सप्रेसवे के पास स्थित हैं और जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट, फिल्म सिटी, इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर, एमएसएमई पार्क, और टॉय पार्क जैसे बड़े प्रोजेक्ट्स से भी जुड़े हुए हैं. यानी यहां उद्योग लगाने वालों को बेहतर कनेक्टिविटी, अंतरराष्ट्रीय बाजारों तक पहुंच और विश्वस्तरीय सुविधाएं मिलेंगी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























