Meerut News: मेरठ में दूषित पानी पीने से 78 लोग बीमार, उल्टी, पेट दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती, मचा हड़कंप
Meerut News: सीएमओ ने कहा कि "हमने जगह-जगह सर्वे किया है. कई जगह कैंप लगाकर दवाईयां भी बांटी जा रही हैं. अभी तक दूषित पानी पीने की वजह से 78 मरीजों का अस्पताल में भर्ती किया गया है."

Meerut News: मेरठ के सरधना कस्बे में दूषित पानी पीने से कई लोगों की तबियत बिगड़ने की खबर सामने आ रही है. इसके बाद से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. ज्यादातर मरीजों में उल्टी, पेट दर्द और दस्त जैसी शिकायतें देखने को मिल रही है. बड़ी संख्या में लोग अस्पताल पहुंच रहे हैं. सीएमओ के मुताबिक दूषित पानी पीने की वजह से बीमार हुए 78 लोगों को अब तक अस्पताल में भर्ती कराया जा चुका है, जिनका इलाज किया जा रहा है. इसके साथ ही जगह-जगह कैंप लगाकर लोगों को दवाईयां बांटी जा रही है.
दूषित पानी पीने से लोग बीमार
खबर के मुताबिक सरधना में नगर पालिका द्वारा किए जा रहे सप्लाई के पानी के लगातार दूषित होने की खबरें मिल रही थी, लोगों ने इसकी शिकायत भी की थी लेकिन फिर भी उनकी बातों को अनसुना कर दिया गया. इस बीच दूषित पानी पीने की वजह से लोगों की तबियत बिगड़ने लगी और अचानक बड़ी संख्या में लोग अस्पताल पहुंचने लगे. सभी लोगों में एक जैसे लक्षण दिखाई दे रहे थे, जिसके बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी अखिलेश मोहन भी अस्पताल पहुंचे और उन्होंने मरीजों का हालचाल लिया. इस दौरान सीएमओ ने कहा कि "हमने जगह-जगह सर्वे किया है. कई जगह कैंप लगाकर दवाईयां भी बांटी जा रही हैं. अभी तक दूषित पानी पीने की वजह से 78 मरीजों का अस्पताल में भर्ती किया गया है."
सीएमओ अखिलेश मोहन ने बताया कि ज्यादातर मरीज उल्टी, दस्त, पेट दर्द की शिकायत के साथ आ रहे हैं. सभी मरीजों की हालत स्थिर है. इस पर हमने लगातार नजर बनाई हुई है. उन्होंने बताया कि जिस इलाके में ये दिक्कत हुई थी वहां पर पानी की लाइन को काट दिया गया है. इसके साथ ही इस इलाके में टैंकर के जरिए पानी दिया जा रहा है. प्रशासन हालात पर नजर बनाए हुए हैं.
ये भी पढ़ें- Earthquake Alert: पिथौरागढ़ में फिर डोली धरती, भूकंप के हल्के झटके किए गए महसूस
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















