Kaushambi News: पैतृक गांव पहुंचा हिसार में शहीद जवान का पार्थिव शरीर, राजकीय सम्मान से हुआ अंतिम संस्कार
Kaushambi News: हरियाणा के हिसार में टैंक दुर्घटनाग्रस्त होने से शहीद हुए कौशांबी के वीर सपूत जवान का पार्थिव शरीर आज उनके पैतृक गांव पहुंचा, जहां पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार हुआ.

Kaushambi News: हरियाणा (Haryana) के हिसार (Hisar) में टैंक दुर्घटनाग्रस्त होने से शहीद हुए कौशांबी (Kaushambi) के वीर सपूत जवान का पार्थिव शरीर आज उनके पैतृक गांव पहुंचा, जहां बड़ी संख्या में लोग उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए उमड़ पड़े. शहीद के घर पर ग्रामीणों का मजमा लग गया. डीएम, एसपी भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने शहीद के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी. इसके बाद उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया.
टैंक चलाने का प्रशिक्षण देते हुए शहीद
महेवाघाट थाना क्षेत्र के लौगावा निवासी शहीद नरेश कुमार मिश्रा (45) पुत्र राम प्रकाश मिश्रा सेना में सूबेदार के पद पर तैनात थे. साल 1999 में वो सेना में बतौर हवलदार के पद पर भर्ती हुए थे. बताया जा रहा है कि गुरुवार को हरियाणा के हिसार में आर्मी के जवानों को टैंक चलाने का प्रशिक्षण दे रहे थे. ट्रेनिंग के दौरान टैंक दुर्घटनाग्रस्त होकर पहाड़ी में पलट गया. इस हादसे में सूबेदार नरेश कुमार मिश्रा की मौके पर ही मौत हो गई. जिसके बाद इसकी खबर परिजनों को दी. बेटे की मौत की खबर के बाद से ही पूरे गांव में मातम पसर गया.
पैतृक गांव में शहीद का अंतिम संस्कार
शनिवार की सुबह शहीद का शव पैतृक गांव लौगावा लाया गया. जहां बड़ी संख्या में गांववाले इकट्ठा हो गए. सूचना मिलते ही मंझनपुर के पूर्व विधायक लाल बहादुर, डीएम सुजीत कुमार एवं एसपी हेमराज मीणा पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. शहीद के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दि और शहीद के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इस दौरान शहीद के पार्थिव शरीर के साथ आए अन्य सेना के जवानों ने भी अपने साथी जवान को पुष्पांजलि अर्पित की. इसके बाद शहीद सैनिक को पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई. लोगों की आंखे नम हो गई.
राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार
डीएम सुजीत कुमार के बताया कि सेना के टैंक के दुर्घटनाग्रस्त होने से कौशांबी जिले के रहने वाले नरेश कुमार मिश्रा शहीद हो गए हैं. उनका पार्थिव शरीर आज लौंगावा गांव में लाया गया जहां उन्हें राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि शहीद के सम्मान में गांव में शहीद स्थल और उनके गांव के अन्य कामों को कराया जाएगा. साथ ही परिजनों को शासन की तरफ सभी सुविधाएं प्रदान की जाएगी.
ये भी पढ़ें-
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















