Kaushambi: कौशांबी में कुएं में मिला लिव इन में रह रही युवती का शव, मां ने प्रेमी पर लगाया हत्या का आरोप
Kaushambi News: यूपी के कौशांबी में लिव इन में रह रहे एक शख्स ने प्रेमिका की हत्या कर उसके शव को कुएं में फेंक दिया. मृतका की मां का आरोप है कि आरोपी अक्सर उनकी बेटी से मारपीट करता था.

Kaushambi Murder: यूपी के कौशांबी (Kaushambi) में लिव इन रिलेशनशिप में रह रही एक युवती का शव कुएं में उतराता मिला है. युवती के परिजनों ने उसके प्रेमी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. मां का कहना है कि प्रेमी ने उसकी हत्या कर शव को कुएं में फेंक दिया है. मृतका तीन साल पहले प्रेमी के साथ भाग गई थी जिसके बाद दोनों गांव आकर साथ रहने लगे. मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव कुएं से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए भेज दिया है वहीं घटना के बाद आरोपी मनोज परिजनों के साथ घर छोड़कर फरार हो गया है.
ये घटना सरायअकिल थाना क्षेत्र के बंथरी गांव की है. जहां रहने वाली उमा को गांव के मनोज से प्रेम हो गया. इस बात की जानकारी जब परिजनों को लगी तो उन्होंने उमा के घर से बाहर निकलने पर पाबंदी लगा दी, जिसके बाद ये प्रेमी जोड़ा घर से फरार हो गया. परिजनों ने उनकी खोजबीन की लेकिन जब उनका कहीं अता-पता नहीं चला तो उन्होंने सरायअकिल थाना में मनोज के खिलाफ उनकी बेटी का भगा ले जाने की शिकायत दर्ज करवा दी. मुकदमा दर्ज होने के बाद युवक परिजनों को बचाने के लिए ये प्रेमी जोड़ा थाने पहुंच गया. जिसके बाद उमा ने पुलिस के सामने अपने घर जाने से इनकार कर दिया और प्रेमी के साथ ही रहने की इच्छी जताई.
लिव इन में रह रही थी युवती
लड़की के बालिग होने की वजह से पुलिस ने भी उसे प्रेमी मनोज के साथ रहने की इजाजत दे दी. इसके बाद दोनों गांव में ही लिव इन में रहने लगे. सालभर तो दोनों के बीच सबकुछ ठीक रहा लेकिन इसके बाद दोनों में झगडा़ होने लगा. आए दिन दोनों के बीच किसी न किसी बात लेकर झगड़ा होता था. आरोप है मनोज उमा को पीटने भी लगा. शुरुआत में उमा के परिजनों ने उनके झगड़ों को नजरअंदाज किया लेकिन जब उमा ने तंग आकर परिजनों से मदद मांगी तो वो दोबारा अपनी बेटी को घर ले आए.
मां ने लगाया हत्या कर कुएं में फेंकने का आरोप
इस बीच मनोज एक बार फिर उमा को बहला फुसलाकर वापस ले गया. लेकिन कुछ दिन बाद वो फिर से उमा से मारपीट करने लगा. मृतका की मां ने आरोप लगाया कि उमा से पीछा छुड़ाने के लिए मनोज ने मंगलवार को उसकी हत्या कर दी और शव को गांव के बाहर एक कुएं में फेंक दिया. युवती के परिजनों ने जब उसकी खोजबीन शुरू की तो उसका शव कुएं में उतराता हुआ मिला. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से उसके शव को कुएं से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पुलिस ने दर्ज किया मामला
पुलिस ने इस मामले में मृतका की मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर घटना की छानबीन शुरू कर दी है. अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि सरायअकिल थाना क्षेत्र में एक महिला ने कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली है. लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजन हत्या की तहरीर दे रहे हैं. इसकी भी जांच कराई जा रही है. आगे जो भी सत्यता होगी उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी. वहीं इस घटना के बाद से आरोपी मनोज अपने परिजनों के साथ गांव से फरार हो गया. पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है.
ये भी पढ़ें-
मुलायम सिंह यादव के छोटे बेटे प्रतीक यादव बोले- 'अखिलेश भैया संभालेंगे नेताजी की सियासी विरासत'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















