Gonda: दिवाली से पहले मिलावटखोरी के खिलाफ खाद्य विभाग एक्शन में, सैंपल जांच के लिए भेजे
Gonda News: गोंडा में त्योहारों को देखते हुए खाद्य विभाग की टीम एक्शन में है. पिछले तीन दिनों में विभाग ने अलग-अलग जगहों से अब तक 9 नमूने इकट्ठे किए हैं और उन्हें जांच के लिए भेजा है.

Gonda News: गोंडा में आगामी दीपावली (Diwali 2022) और धनतेरस त्योहार को देखते हुए जहां एक तरफ बाजारों में रौनक दिखाई दे रही है तो वहीं दूसरी तरफ मिलावटखोर मिलावटी मिठाइयों को खपाने के लिए जोर शोर से काम कर रहे हैं. जिसे लेकर खाद्य विभाग (Food Department) की टीम भी अलर्ट हो गई है. खाद्य विभाग की ओर से चारों तहसीलों में टीम बनाकर लगातार छापेमारी कर नमूने इकट्ठे करने में जुटी हुई है. अब तक विभाग ने 11400 के खाद्य पदार्थ को नष्ट करवा दिया है. खाद सुरक्षा विभाग की टीम ने 3 दिन के अंदर 9 नमूनों को इकट्ठा करने के बाद जांच के लिए लैब भेज दिया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की बात की जा रही है.
मिलावटखोरों के खिलाफ खाद्य विभाग अलर्ट
इस पूरे मामले पर खादय सुरक्षा आयुक्त विनय सहाय ने कहा कि त्योहारों के मद्देनजर हमारी टीम लगातार जिले में दुकानों पर जाकर मिठाई, मिलावटी मावा व अन्य खाद्य पदार्थों के नमूने ले रही है. 3 दिन में 9 नमूने लिए गए है और आगे भी ये कार्रवाई जारी रहेगी. हमारी टीम ने 1 सोन पपड़ी, 2 ड्राई फ्रूट, एक पानीर, 1 गुलाब जामुन, 1 खोया, 2 दूध और एक आइसक्रीम के नमूने लिए हैं. वहीं महाराजा कलर,डिब्बादूध, कई लीटर चाय कमेत कई खाद्य पदार्थों को नष्ट कराया है. उन्होंने बताया कि अभी तक कुल मिलाकर 11,400 रुपये का खाद्य पदार्थ नष्ट कराया गया है. उन्होंने कहा कि आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी.
दरअसल त्योहारों पर मिठाइयों की जबर्दस्त डिमांड होती है, लेकिन ऐसे में हमें सावधान हो जाना चाहिए क्योंकि मोटी रकम कमाने के चक्कर में कहीं मिलावटखोर आपको मीठा जहर न परोस दें. त्योहारों के सीजन में मिठाई की दुकानों पर रंगीन व चांदी की अर्क लगी मिठाई व सस्ती मिठाईयां खरीदने से बचना चाहिए नहीं तो ये आपके स्वास्थ के लिए हानिकारक हो सकता है. इन्ही बातों को देखते हुए खाद्य विभाग भी त्योहारों से पहले अलर्ट हो गया है. फूड डिपार्टमेंट ने पिछले तीन दिनों भीतर अलग-अलग बाजारों से कई नमूने इकट्ठे किए हैं जिन्हें आगे जांच के लिए भेजा गया है.
ये भी पढ़ें- मुलायम सिंह यादव की सियासी विरासत को लेकर नहीं होगी रार! अखिलेश के लिए अच्छे संकेत, जानिए वजह
Source: IOCL





















