Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर में पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ 25 हजार का इनामी डकैत, पुलिस ने मोटरसाइकिल और तमंचा किया बरामद
Muzaffarnagar News: यूपी के मुजफ्फरनगर में पुलिस और एक 25 हजार के इनामी बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसके जवाब में बाद बदमाश घायल हो गया.

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर पुलिस और एक 25 हज़ार के ईनामी डकैत के बीच बुधवार देर रात उस समय मुठभेड़ हो गई जब पुलिस को सूचना मिली थी कि वह क्षेत्र में किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है।
जिसके चलते चरथावल थाना पुलिस ने जब संदिग्ध चेकिंग अभियान चलाया तो उसी दौरान एक बाइक सवार व्यक्ति को जब पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो उसने खुद को घिरता देख पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया।
पुलिस ने की जवाबी कार्रवाई
जिस पर पुलिस ने घेराबंदी करते हुए आत्मरक्षा में जब जवाबी फायरिंग की तो उसमें पुलिस की गोली लगने से 25000 का इनामी डकैत प्रवीण घायल हो गया। जिसे पुलिस के द्वारा जहां उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया तो वहीं मौके से पुलिस ने गिरफ्त में आए इस डकैत के पास से एक संदिग्ध मोटरसाइकिल ,एक तमंचा और कुछ कारतूस भी बरामद किए हैं।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने क्या बताया?
गिरफ्त में आये इस शातिर डकैत ने पुलिस पूछताछ में बताया है कि वह शामली में हुई एक डकैती के मामले में वांछित चल रहा है तो वहीं इस डकैत प्रवीण पर डेढ़ दर्जन से भी अधिक लूट, डकैती और हत्या जैसे आपराधिक मुकदमे विभिन्न जनपदों के थानों में दर्ज है जिसकी पुलिस को लंबे समय से तलाश थी।
इस घटना की जानकारी देते हुए सीओ सदर देवव्रत वाजपेई ने बताया कि थाना चरथावल पुलिस को सूचना मिली कि शामली मे एक डकैती के मामले में उसमें जो शामिल बदमाश था.
पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान
इसकी सूचना थी कि वह किसी घटना को करने के लिए आज भी हमारे इलाके से होकर गुजरा था उसको को पकड़ने के लिए आज चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें एसओजी भी शामिल थी तो रात के वक्त जब चेकिंग की जा रही थी तभी एक बाइक आती दिखाई दी.
पहचान के रूप में यह वही व्यक्ति है जब उसको रोक गया रुकने की बजाय बाइक मोड कर जंगल की तरफ उतार दी और भागने लगा पुलिस ने उसका पीछा किया उसकी बाइक कुछ दूर चलकर फिसल गई फिसलने के प्रांत उसने पुलिस पर फायर शुरू कर दिया पुलिस ने सरेंडर करने के लिए चेतावनी दी लेकिन उसने पुलिस पर दोबारा फायर किया.
पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ बदमाश
पुलिस ने भी आत्मरक्षा गोली चलाई जिसमें बदमाश परवीन घायल हुआ है यह ₹25000 का इनामी बदमाश है शामली से ₹25000 का इनाम और इस पर तकरीबन डेढ़ दर्जन से ज्यादा मुकदमे हत्या लूट, डकैती से संबंधित सब दर्ज है. इसमें कोई भी पुलिस कर्मी घायल नहीं हुआ है.
पुलिस ने अपना बचाव करते हुए सूक्ष्म फायर की जिसमें घायल हुए नहीं अभी अकेला बदमाश था जिसके पास से तमंचा मिला है खोखे मिले हैं जिंदा कारतूस मिले हैं मोटरसाइकिल बरामद हुई है उपचार हेतु जिला अस्पताल भिजवा दिया गया है.
पहले भी दे चुका है वारदात को अंजाम
यह लूट डकैती इस तरह की घटना में पहले भी शामिल रहा है यह इसी तरह की घटना कारित करते हैं आज भी सूचना इसी प्रकार की थी तो पुलिस ने पहले इसके रोकथाम कर ली और अपराध होने से रोका अभी तो घायल है उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है.
विस्तृत पूछताछ की जाएगी उसके बाद निष्कर्ष निकलेगा एक तमंचा है जिंदा कारतूस से तीन खोका कारतूस है एक बाइक है। फिलहाल पुलिस अब आरोपी के खिलाफ आगे की विधिक कार्रवाई में जुटी गई है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















