Mau News: कोलकाता जेल से माफिया का खेल! कैद निक्की ने मऊ में रंगदारी की मांग पूरी न होने पर चलवाई गोली
Mau News: मऊ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां जेल में बैठे माफिया की दादागीरी कम नहीं हुई है. कोलकाता की जेल में बैठकर मऊ से रंगदारी की मांगी गई थी जिसे इंकार करने पर गोली चलवा दी गई.

यूपी के मऊ में कोलकाता की जेल में बंद माफिया ने एक शख्स से रंगदारी की मांग की जिसे उसके द्वारा इंकार कर दिया गया. इसके जबाव में माफिया के गुर्गों ने शख्स के ऊपर फायरिंग कर जानलेवा हमला कर दिया है. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
अपराध की दुनिया में मऊ जिला एक बार फिर दिखा है. जहां पर जेल से भी चलती है माफिया गैंग की हुकूमत. कोलकाता जेल में बंद कुख्यात बदमाश निक्की के इशारे पर उसके गुर्गों ने मऊ के नियामूपुर में एक व्यक्ति से एक लाख की रंगदारी मांगी, और इनकार करने पर खुलेआम फायरिंग कर दी. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
सीसीटीवी से हुई मामले की पुष्टि
यह सनसनीखेज वारदात 19 जुलाई को सरायलखंसी थाना क्षेत्र में हुई, जिसकी पुष्टि सीसीटीवी फुटेज से भी हो चुकी है. पीड़ित अरुण कुमार ने घटना के दूसरे दिन, 20 जुलाई को थाने में एफआईआर दर्ज कराई.
पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों मनीष यादव (पुत्र लालजी यादव) और यदुनंदन उर्फ गोल्डेन यादव (पुत्र लक्ष्मण यादव) को गिरफ्तार किया है. दोनों ही आरोपी शेखअहमदपुर थाना मुहम्मदाबाद गोहना के निवासी हैं जिनको हनुमान मंदिर बड़ागांव राजभर बस्ती से पुलिस ने हिरासत में लिया है.
पुलिस ने बरामद किया ये सामान
पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल की गई पल्सर बाइक भी बरामद कर ली है. पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि वे निक्की के इशारे पर लोगों को डरा-धमका कर वसूली करते हैं और इसी क्रम में अरुण से फिरौती मांगी गई थी. अरुण के मना करने पर उन्होंने गोली चलाई, हालांकि सौभाग्य से अरुण बाल-बाल बच गया.
इस माफिया के आंतक पर सीओ सिटी अंजनी कुमार पांडे ने जानकारी देते हुए बताया है कि आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है. जिसके बाद आरोपियों पर विधिक कार्रवाई की जाएगी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























