चार बहुओं के जेवर लेकर प्रेमी संग सास फरार, पीड़ित पति ने CM योगी को लिखा लेटर
Lalitpur News: पीड़ित पति हरिराम पाल ने कहा पुलिस अधीक्षक से न्याय की आस है कि उसे बहू का जेवर वापस मिल जाए या फिर उसकी भागी हुई वह पत्नी मिल जाए जो बुढ़ापे का सहारा बनेगी.

UP News: कहते हैं कि प्यार अंधा होता है जिसमें ना उम्र देखी जाती और ना सूरत देखी जाती यह सच कर दिखाया है ललितपुर जनपद के थाना जखौरा अंतर्गत सांकरवार कला की एक 40 वर्षीय महिला ने भगवती ने. चार बहुओं की सास भगवती 30 वर्षीय प्रेमी के साथ अपनी बहुओं का जेवर लेकर फरार हो गई. अब महिला का पीड़ित पति पुलिस अधीक्षक की चौखट पर न्याय मांगता फिर रहा है और कह रहा है कि थाना जखौरा में पुलिस को शिकायत दी थी लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. अब पुलिस अधीक्षक से न्याय की आस है कि उसे बहू का जेवर वापस मिल जाए या फिर उसकी भागी हुई वह पत्नी मिल जाए जो बुढ़ापे का सहारा बनेगी.
पुरुषों के लिए कोई आयोग नहीं बना
पीड़ित पति हरिराम पाल ने कहा कि पुरुषों के लिए कोई आयोग नहीं बना है लेकिन महिलाओं की सुरक्षा के लिए महिला आयोग बना है और सुप्रीम कोर्ट ने भी महिलाओं के लिए उनकी इच्छाओं पर कहां रहना है कहां नहीं रहना है स्वतंत्रता दे रखी है.
पीड़ित पति ने सीएम योगी को लिखा लेटर
वहीं पीड़ित पति ने इस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी लेटर लिखा है. उन्होंने अपने लेटर में बताया कि सविनय निवेदन है कि प्रार्थी हरीराम पाल पुत्र सुम्मे पाल निवासी- ग्राम सांकरवार कला, थाना जखौरा जिला ललितपुर का निवासी हूं तथा मेरा मकान जखौरा में बना हुआ है. 2 माह पहले कृष्णपाल झां पुत्र श्रीराम झां निवासी- जखौरा, थाना जखौरा के द्वारा मेरी पत्नी भगवती को बातों में बहला-फुसलाया गया. जिस पर मेरी पत्नी भागवती उक्त व्यक्ति की बातों में आ गई और मेरे घर से चार बहुओं के जेवर, 4 करधौना, 4 जोड़ी पायल, 4 मंगलसूत्र, 4 बंद गले के हार सभी जेवर लेकर मेरी पत्नी कृष्णपाल झां के साथ कहीं चली गई. जिसकी शियाकत मैंने जखौरा थाने में दी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. उक्त व्यक्ति द्वारा मेरी पत्नी से जखौरा थाने में झूठा प्रार्थना पत्र दिलवा रहा है जिसे प्रार्थी काफी परेशान है. अत: श्रीमान जी से निवेदन है कि मेरी रिपोर्ट दर्ज कर उक्त कानूनी कार्रवाई करने की कृपा करें आपकी अति कृपा होगी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























