Jalaun News: जालौन में डाक सेवा का सर्वर बना परेशानी का सबब, भाइयों की कलाई पर नहीं पहुंच पाएगी राखी
Jalaun News: जालौन में भारतीय डाक सेवा की व्यवस्था चौपट होने की वजह से आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बहनें भाईयों के लिए राखी पोस्ट किए बिना वापस लौट रही हैं.

यूपी के जालौन में भारतीय डाक का सर्वर के काम न करने की वजह से लोगों और अपने भाईयों को राखी पोस्ट करने आईं बहनों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. जिसकी वजह से बहनें परदेश में बैठे अपने भाईयों की कलाईयों के लिए राखी पोस्ट नहीं कर पा रही हैं.
भारतीय डाक की व्यवस्था को चौपट करने में जालौन सर्वर जिम्मेदार है .वहीं आम लोग पोस्ट ऑफिस में लंबी कतारे लगाने को मजबूर खड़े हैं. आपको बता दें इस बार पोस्ट ऑफिस का सर्वर हरकत करने की वजह से दूर दराज बैठे भाइयों की कलाइयों पर बहनों की राखियां नहीं पहुंच पाएंगी, क्योंकि पोस्ट ऑफिस पर सर्वर काम ना करने के कारण सैकड़ों की तादाद में भीड़ लगी हुई है. बहनें बिना राखी पोस्ट किये ही पोस्ट ऑफिस से वापस जा रही है .
क्या-क्या बोली राखी पोस्ट करनें आईं बहनें
बहनों का कहना है कि हम सुबह से ही पोस्ट ऑफिस के बाहर लाइन लगाए बैठे हैं लेकिन पोस्ट ऑफिस के सर्वर सही से काम नहीं कर रहा है जिसके कारण हमें अपने भाइयों को राखी भेजने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है है.
जब मौके पर जाकर देखा गया तो पोस्ट ऑफिस में सैकड़ों की तादाद में लोगों की भीड़ लगी हुई थी बहन सुबह से ही राखी भेजने के लिए लिफाफे बंद किए हुए बैठी थी सर्वर की समस्याओं के कारण मायूस होकर अपने घर लौट रही थी पूछने पर बोली कि इस बार मेरे भाई की कलाई सर्वर की गड़बड़ी के कारण सूनी रह जाएगी .
क्या बोले प्रधान पोस्ट मास्टर
वहीं जब प्रधान पोस्ट मास्टर से बात की गई तो उन्होंने अपनी सफाई देते हुए कहा की पोस्ट ऑफिस को संचालित करने के लिए 2-2 सर्वर लॉन्च हुए हैं जो सही से काम नहीं कर रहे हैं. जिसकी वजह से काम करने में पोस्ट ऑफिस के स्टाफ को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि सर्वर नया है इसलिए कर्मचारियों के अनुभव के अभाव में भारी समस्या हो रही है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















