हरदोई में ABVP कार्यकर्ताओं और बस कर्मचारियों में जमकर मारपीट, किराये को लेकर हुआ था विवाद
Hardoi News: यूपी के हरदोई में बस के किराये को लेकर ABVP के कार्यकर्ताओं ने बस कर्मचारियों से मारपीट की और उन्हें दौड़ाकर पीटा. इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है.

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में सीएसएन डिग्री कॉलेज के छात्र और बस परिचालक के बीच किराये को लेकर विवाद हो गया, जिसके बाद ABVP कार्यकर्ताओं ने बस कर्मचारियों के साथ मारपीट की. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है.
पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए कुछ कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया. जिसके बाद ABVP कार्यकर्ताओं का गुस्सा और भड़क गया और वो इसके विरोध में बड़ी संख्या में कोतवाली पहुंच गए और सड़क पर बैठकर विरोध प्रदर्शन करने लगे. पुलिस ने बड़ी मुश्किल से उन्हें हटाया.
किराये को लेकर हुआ था विवाद
ये घटना कोतवाली शहर इलाके की हैं. बताया जा रहा है किराया न देने को लेकर एबीपी कार्यकर्ताओं का बस कंडक्टर वासिफ और ड्राइवर आसिफ से विवाद हो गया. जिसके बाद उन्होंने बस कर्मचारियों से मारपीट शुरू कर दी. दोनों ने जान बचाने के लिए दुकान में छुपने की कोशिश की लेकिन दुकान में घुसकर दोनों को पीटा.
घटना के विरोध में ABVP का प्रदर्शन
बस मलिक का कहना है कि किराया नहीं देने पर बस कंडक्टर और चालक को एबीपी कार्यकर्ताओं ने जमकर मारा पीटा है. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में दोनों पक्षों के लोगों को हिरासत में लिया है. इसके बाद एबीपी कार्यकर्ता भड़क गए और कोतवाली शहर के सामने बैठकर हंगामा किया.
मामले की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक पूर्व नृपेंद्र कुमार सीओ सिटी अंकित मिश्रा भी मौके पर पहुंचे और सभी को समझाया. जिसके बाद मामला शांत हुआ. पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई कर रही है.
एबीवीपी जिला संयोजक पुनीत सिंह ने कहा कि यह घटना पूर्व नियोजित है. उन्होंने आरोप लगाया कि बस मालिक रसूखदार होने की वजह से पुलिस उनका पक्ष ले रही है. सीओ सिटी अंकित मिश्रा और प्रभारी निरीक्षक संजय त्यागी ने मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली और मामले को शांत किया.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL