Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में यमुना प्राधिकरण की 85वीं बोर्ड बैठक संपन्न, अब इतने लाख में मिलेगा घर
Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में यमुना प्राधिकरण की 85वीं बैठक पूर्ण हुई जिसमें गरीबो के लिए कई योजनाओं का ऐलान किया है. ये बैठक बड़े पदाधिकारियों की मौजदूगी में संपन्न हुई है.

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में यमुना प्राधिकरण की 85वीं बोर्ड बैठक संपन्न हुई. बैठक में 54 एजेंडे पर चर्चा की गई. प्राधिकरण ने गरीब परिवारों के लिए महत्वपूर्ण योजना का ऐलान किया है. यमुना प्राधिकरण के सीईओ अरुणवीर सिंह ने बताया कि सेक्टर 18 और सेक्टर 20 में कुल 30,000 प्लॉट की योजना लाई जाएगी. पहले चरण में 4288 प्लॉट की स्कीम निकाली जाएगी. इस योजना में केवल 3 लाख रुपये से कम वार्षिक आय वाले लोग ही आवेदन कर सकेंगे. प्लॉट का आकार 30 मीटर का होगा और एयरपोर्ट के पास होने के बावजूद कम कीमत में उपलब्ध होगा.
इसमें यमुना प्राधिकरण के वर्कर्स, इंस्टिट्यूशन वर्कर्स ,एक्स आर्मी और आर्मी व दिव्यांग सहित विधवाओं के लिए भी आरक्षित किया गया है. उन्होंने कहा कि अब आम आदमी को जेवर एयरपोर्ट के पास जमीन लेने के नाम पर ठगी का सामना नहीं करना पड़ेगा और ना ही प्रॉपर्टी डीलरों के चक्कर में पड़ना पड़ेगा. यह एकदम सरकारी स्कीम होगी, जहां बहुत कम कीमत में वह यमुना क्षेत्र में अपना घर ले पाएंगे.
आवेदन करने के लिए तय की गईं ये शर्तें
वहीं पहले चरण में 4288 भूखंडों की योजना निकाली जाएगी, लेकिन इस योजना में आवेदन के लिए शर्तें तय की गई हैं. प्राधिकरण बोर्ड की 85वीं बैठक में भूखंड योजना के लिए स्वीकृति दे दी गई. भूखंड की कीमत साढ़े सात से आठ लाख रुपये तक होने का अनुमान है. अभी छह औद्योगिक इकाई ही क्रियाशील हुई है, लेकिन जब शहर में औद्योगिक इकाई समेत अन्य गतिविधियां रफ्तार पकड़ेंगी तो इनमें नौकरी करने वालों को आवास की सुविधा प्राधिकरण के बड़ी चुनौती है.
इसके अलावा रेहड़ी पटरी, घरेलू सहायकों के लिए भी आवास की जरूरत होगी. इन वर्गों की आवास की मांग को पूरा करने के लिए यीडा क्षेत्र में अवैध कॉलोनी बड़े पैमाने पर पनपने की आशंका है. इस पर अंकुश के लिए प्राधिकरण ने तीस वर्ग मीटर के भूखंड निकालने का फैसला किया है.
प्राधिकरण सीईओ ने क्या बताया?
यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ अरुणवीर सिंह ने बताया कि यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर हेल्थ एंड चाइल्ड वेलफेयर इंस्टिट्यूट बनाए जाएंगे. जिसमें चैरिटेबल ट्रस्ट अप्लाई कर सकते हैं. वहां पर 30 बेड तक का हॉस्पिटल भी बनाया जा सकेगा. जहां पर काफी कम कीमत में लोगों को सस्ता इलाज मिल सकेगा.
इस बैठक में अन्य महत्वपूर्ण फैसले भी लिए गए हैं. वहीं यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में दो नए फायर स्टेशन बनाए जाएंगे. ये सेक्टर 32 और सेक्टर 18 में स्थापित किए जाएंगे. साथ ही आबादी नियमावली में बदलाव और किसानों के घर का लीज बैक भी किया जाएगा. इसके साथ ही यमुना प्राधिकरण को उत्तर प्रदेश सरकार से 150 इलेक्ट्रिक बसें भी मिलेंगी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























