UP Election 2022: बीजेपी नेता का सपा पर बड़ा हमला, कहा- चाहे किसी को भी बना दें स्टार प्रचारक, सरकार बनेगी योगी की
UP Elections: गठबंधन के प्रत्याशी के पक्ष में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने पहुंचे बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष विजय बहादुर पाठक ने बयान दिया है कि बीजेपी प्रदेश में प्रचंड बहुमत की सरकार बना रही है.

UP Assembly Election 2022: विधानसभा चुनाव में मतदान के दिन नजदीक आने पर के बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष विजय बहादुर पाठक भदोही में पहुंच स्थिति का जायजा लिया है. जहां ज्ञानपुर में उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक और सभा की है. शिवपाल यादव को सपा का स्टार प्रचारक बनाए जाने पर उन्होंने कहा कि सपा परिवार की पार्टी है. सपा चाहे शिवपाल,मुलायम और डिंपल यादव को स्टार प्रचारक बनाए लेकिन सरकार योगी की ही बनेगी.
निषाद पार्टी के प्रत्याशी विपुल दुबे के पक्ष में ज्ञानपुर में बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष विजय बहादुर पाठक ने कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक की. बीजेपी और निषाद पार्टी के गठबंधन के प्रत्याशी के पक्ष में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने पहुंचे बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष विजय बहादुर पाठक ने बयान दिया है कि बीजेपी प्रदेश में प्रचंड बहुमत की सरकार बना रही है.
विजय बहादुर पाठक ने सपा पर साधा निशाना
शिवपाल यादव को सपा का स्टार प्रचारक बनाए जाने पर बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष विजय बहादुर पाठक ने कहा कि समाजवादी पार्टी परिवार की पार्टी है. अब चाहे शिवपाल, मुलायम और चाहे डिंपल यादव को स्टार प्रचारक बनाए, कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. ज्ञानपुर में आयोजित सभा में विजय बहादुर पाठक और पार्टी के अन्य नेता मौजूद रहे. जहां निषाद पार्टी के प्रत्याशी को जीत दिलाने के उद्देश्य से सभा में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई. बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को कहा गया है कि पूरी ताकत से बीजेपी की सरकार बनाने के लिए एक जुट हो जाएं.
ये भी पढ़ें-
Bijnor News: बिजनौर में गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल, हिन्दुओं के लिए कांवड़ बनाते हैं मुस्लिम कारीगर
UP Election 2022: सपा पर आतंकी के परिवार संग रिश्ते का आरोप, सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा- 'अखिलेश को नाक रगड़ कर...'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















