UP Election 2022: पश्चिम यूपी में बीजेपी ने झोंकी ताकत, आज अमित शाह-जेपी नड्डा, राजनाथ और सीएम योगी घर-घर जाकर मांगेंगे वोट
यूपी चुनाव में प्रचार के लिए बीजेपी अपने स्टार प्रचारकों को मैदान में उतार रही है. इसी कड़ी में आज पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और सीएम योगी घर-घर जाकर वोट मांगेगे.

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी उफान पर है. तमाम पार्टियां जीत की लालसा के साथ जनता का समर्थन जुटाने के लिए नई-नई रणनीति अपना रही हैं. वहीं पहले चरण के मतदान से पहले बीजेपी भी पश्चिमी यूपी में अपनी पूरी ताकत झोंक रही है. इन सबके बीच आज बीजेपी के स्टार प्रचारक घर-घर जाकर वोट मांगेगे और कार्यकर्ताओं व प्रत्याशियों को जीत का मंत्र देंगे.
जेपी नड्डा आज शाहजहांपुर के दौरे पर हैं
बता दें कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ( JP Nadda) आज उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर (Shahjahanpur) के दौरे पर हैं. वे यहां कई संगठनात्मक बैठक करेंगे. वहीं विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नड्डा आज कार्यकर्ताओं एवें पार्टी पदाधिकारियों का जीत का मंत्र देने के साथ ही उनका मार्गदर्शन भी करेंगे.
अमित शाह मथुरा और गौतमबुद्धनगर में चुनाव प्रचार करेंगे
वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) आज यूपी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मथुरा और गौतमबुद्धनगर में प्रचार करेंगे. वह वृंदावन में श्री बांके बिहारी मंदिर में दर्शन भी करेंगे साथ ही समर्थन जुटाने के लिए मथुरा में मतदाता संवाद भी करेंगे. इसके बाद अमितशाह गौतमबुद्धनगर पहुंचेगें. वे यहा के दादरी में डोर टू डोप कैंपेन के तहत वोट की अपील करेंगे.
सीएम योगी आज बिजनौर के दौरे पर हैं
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी आज बिजनौर के चुनावी दौरे पर रहेंगे. वे सुबह 11 बजे बिजनौर पहुंचेंगे. इसके बाद सीएम योगी सबसे पहले जिला अस्पताल का निरीक्षण करेंगे. यहां से सीएम योगी एक निजी बैंक्वेट हॉल में पहुंचेंगे जहां वे बीजेपी प्रत्याशियों और कार्यकार्ताओं से चुनाव को लेकर चर्चा करेंगे और जीत का मंत्र देंगे. इस दौरान चुनाव में जीत को लेकर सीएम योगी कई मुद्दों पर चर्चा करेंगे.
ये भी पढ़ें
Source: IOCL





















