एक्सप्लोरर
Coronavirus Guidelines in UP: कोरोना के खतरे से निपटने के लिए क्या है योगी सरकार की तैयरी? 15 पॉइंट में जानें सभी बड़ी बातें
UP Covid Guideline: यूपी में सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने गुरुवार को कोरोना (Corona) को लेकर बैठक की है. हम आपको सरकार की तैयारियों के बारे में 15 पॉइंट में बता रहे हैं.

सीएम योगी आदित्यनाथ (Image Source: PTI)
UP Coronavirus Guidelines: चीन में कोरोना (Corona) के बढ़ते मामलों के बीच गुरुवार को यूपी में सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने टीम-9 (Team-9) की बैठक की. इस दौरान सीएम योगी ने नए वैरिएंट पर नजर रखने, जीनोम सिक्वेंसिंग, कोविड टेस्टिंग (Covid Test) और टीके की प्रीकॉशन डोज (Precaution Dose) बढ़ाए जाने के अलावा कई निर्देश दिए हैं. इस दौरान उन्होंने एएनएम, आशा बहनों और आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों का सहयोग लेने के भी निर्देश दिए हैं.
हम आपको सरकार के निर्देशों की प्रमुख बातों को 15 पॉइंट में बता रहे हैं-
- कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करना होगा. अस्पतालों, बस, रेलवे स्टेशन, बाजारों जैसे भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क लगाए जाने के लिए लोगों को जागरूक करें.
- कोविड के नए वैरिएंट पर सतत नजर रखी जाए, जो भी नए केस मिले, उनकी जीनोम सिक्वेंसिंग कराई जाए. हर रोज टेस्टिंग को बढ़ाया जाए.
- ग्राम प्रधानों, एएनएम, आशा बहनों और आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों का सहयोगी वर्ग को पुनः एक्टिव करें. ताकि यह अपने क्षेत्रों में बीमार, कोविड लक्षण युक्त लोगों पर नजर रखें.
- कोविड के दौरान हर जिले में आईसीयू, वेंटिलेटर, विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती की गई थी. ग्रामीण हो या शहरी क्षेत्र, हर अस्पताल में पर्याप्त संसाधन होने चाहिए.
- चिकित्सा संस्थानों में विशेषज्ञ चिकित्सकों के नए पद सृजित किए जाएं. पुराने पदों में कोई कटौती न की जाए.
- अच्छी गुणवत्ता के साथ दवाएं कम कीमत पर उपलब्ध हों, यह राज्य सरकार की प्राथमिकता है. यह सुनिश्चित किया जाए कि प्रदेश में जीवनरक्षक दवाओं की कमी न हो.
- कोविड संक्रमण से बचाव में टीके की उपयोगिता स्वयंसिद्ध है. लोगों को प्रीकॉशन डोज की जरूरत और उपयोगिता के बारे में जागरूक किया जाए.
- प्रयागराज माघ मेले के व्यवस्थित आयोजन में कल्पवासियों, श्रद्धालुओं और साधु-संतों को पूर्व में मिलने वाली सभी सुविधाएं मुहैया कराई जाएं.
- संभव है आने वाले कुछ दिनों में नए केस में बढ़ोतरी हो, ऐसे में हमें अलर्ट रहना होगा.
- कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करना होगा. पब्लिक एड्रेस सिस्टम को एक्टिव करें.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
Source: IOCL























