दिल्ली पहुंचे CM योगी की पीएम मोदी और अमित शाह से होगी मुलाकात, जेपी नड्डा से भी करेंगे चर्चा
UP News: यूपी सीएम योगी आदित्यानाथ आज दिल्ली दौरे के लिए रवाना हो चुके हैं. अचानक उनके इस दौरे से राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है. साथ यह मुलाकातें भी बेहद अहम मानी जा रही हैं.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज दिल्ली के दौरे लिए रवाना हो चुके हैं. उनके इस दौरे को राजनीतिक रूप से बेहद जरूरी माना जा रहा है. प्राप्त जानाकारी के मुताबिक सीएम योगी दोपहर करीब 2 बजे गाजियाबाद स्थित हिंडन एयरपोर्ट पर पहुंचें, जहां से वे देश की राजधानी का दिल्ली के लिए निकले.
दिल्ली पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सबसे पहली मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से होगी. उनकी यह मुलाकात शाम 5 बजे प्रधानमंत्री आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर होने जा रही है. इस मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है. इसमें यूपी की राजनीति को लेकर भी कई अहम मुद्दों पर चर्चा हो सकती है.
जेपी नड्डा से मिलेंगे सीएम योगी
बता दें पीएम मोदी से मुलाकात के बाद शाम 6:30 बजे सीएम योगी बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से उनके आवास पर मिलेंगे. इस बीच आने वाले चुनावों को लेकर रणनीति, संगठनात्मक मामलों और प्रदेश में पार्टी की स्थिति पर बातचीत होने के कयास लगाए जा रहे हैं.
माना जा रहा है कि उत्तर प्रदेश में भाजपा अध्यक्ष के साथ पार्टी को मजबूत करने को लेकर भी यह बैठकें खास मानी जा रही हैं. बता दें बीजेपी में यूपी के प्रदेश अध्यक्ष को लेकर भी सरगर्मियां तेज हो चुकी हैं. जिसको लेकर भी कई संभवानाएं भी लगाई जा रही हैं.
गृहमंत्री से मुलाकात करेंगे सीएम योगी
शाम 7:30 बजे योगी आदित्यनाथ देश के गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात करेंगे. यह मुलाकात भी उनके आवास पर होगी. राज्य की कानून-व्यवस्था, सुरक्षा और केंद्र-राज्य सहयोग जैसे विषयों पर चर्चा की जा सकती है.
दिल्ली में दिन भर की बैठकों के बाद मुख्यमंत्री योगी के छहराव की व्यवस्था उत्तर प्रदेश सदन में की गई है. जिसको लेकर सुरक्षा व्य्वस्था भी चाक चौबंद नजर आ रही हैं. मुख्यमंत्री का यह दौरा राजनीतिक रूप से बेहद अहम माना जा रहा है. सीएम के इस अचानक दौरे ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है.
टॉप हेडलाइंस

