कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सीएम योगी ने दिए निर्देश, बोले- पूरी क्षमता से हो जांच
कोरोना महामारी को देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए हैं कि जांच कार्य पूरी क्षमता किया जाए. अधिक से अधिक कोरोना नमूनों की जांच की जाए.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना वायरस की चिकित्सा जांच कार्य पूरी क्षमता से संचालित करने के निर्देश दिए हैं. सीएम ने कोविड अस्पतालों में बेड की संख्या को बढ़ाने के भी निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि कोविड अस्पतालों की चिकित्सा सुविधाओं को गुणवत्तापरक बनाकर रखा जाए.
सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में रोजाना 85 हजार से अधिक रैपिड एन्टीजन टेस्ट और 45 हजार से अधिक आरटीपीसीआर जांच अवश्य की जाएं. इसके अलावा, ट्रूनैट मशीन के माध्यम से भी अधिक से अधिक कोरोना नमूनों की जांच की जाए.
कारगर रणनीति पर हो काम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने सरकारी आवास पर एक उच्च स्तरीय बैठक में अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे. उन्होंने कानपुर नगर, लखनऊ, गोरखपुर, प्रयागराज, वाराणसी और बलिया में विशेष सतर्कता बरतने के साथ-साथ अधिक से अधिक जांच करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि इस संबंध में में कारगर रणनीति तैयार करते हुए उसका प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए.
मृत्य दर को नियंत्रित किया जा सकता है सीएम योगी ने कहा कि कोरोना संक्रमण के नियंत्रण और इलाज संबंधित विभिन्न गतिविधियों को सुचारु ढंग से संचालित करने में एकीकृत कमांड और नियंत्रण केंद्रों की महत्वपूर्ण भूमिका है. बेहतर निगरानी से ही मृत्य दर को नियंत्रित किया जा सकता है इसलिए सभी जिलों में केंद्रों के कार्यों की नियमित निगरानी की जाए.
यह भी पढ़ें:
वाराणसी: नहीं रहे डोम राजा जगदीश चौधरी, पीएम मोदी ने जताया दुख
नोएडा में कोरोना संक्रमण के 91 नए केस, अब तक 6344 लोग इलाज के बाद हो चुके हैं ठीक
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























