UP: होली से पहले इन कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दे सकती है योगी सरकार, जानें- क्या है तैयारी?
UP CM Yogi Meeting: होली से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ आज मंत्रिमंडल की बैठक करेंगे, इस बैठक में संविदा कर्मियों और शिक्षा मित्रों को लेकर बड़ा फैसला हो सकता है.

UP Cabinet Meeting: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज सोमवार को मंत्रिपरिषद और मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई है. इस बैठक में सीएम योगी सारे मंत्रियों के साथ संवाद करेंगे और सरकार की आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे. होली से पहले होने वाली ये दोनों बैठक बेहद अहम मानी जा रही है. इस दौरान कई प्रस्तावों को मंजूरी मिल सकती है. वहीं शिक्षामित्रों को संविदाकर्मियों को भी होली का तोहफा मिल सकता है.
दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात के बाद ये बैठक बेहद अहम मानी जा रही है. खबरों की मानें तो सीएम योगी इस बैठक में शीर्ष नेतृत्व से हुई बातचीत को लेकर चर्चा कर सकते हैं और जरूरी दिशा निर्देश देंगे. इनमें राज्य सरकार की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने पर भी चर्चा होगी और सरकार के कई प्रस्तावों को आगे बढ़ाने पर फैसले लिए जा सकते हैं.
संविदाकर्मियों को मिल सकता है तोहफा
होली से पहले ये बैठक इसलिए भी अहम मानी जा रही है क्योंकि इसमें संविदा कर्मियों और शिक्षा मित्रों को लेकर बड़ा फैसला हो सकता है. सरकार शिक्षा मित्रों और संविदा कर्मियों को मानदेय देने की तैयारी में है, जिसे लेकर बैठक में मुहर लग सकती है. संविदा कर्मियों की भर्ती एक नए निगम के जरिए होनी है. इस नए निगम का प्रस्ताव भी मंत्रिपरिषद की बैठक में पास हो सकता है.
इसके अलावा नगर विकास औद्योगिक विकास, एमएसएमई, श्रम, लोक निर्माण विभाग और आईटी समेत विभिन्न विभागों के प्रस्तावों को हरी झंडी मिल सकती है. सीएम योगी ने महाकुंभ के दौरान प्रयागराज में हुई कैबिनेट की बैठक में कई एक्सप्रेस वे को लेकर फैसला लिया था. इस पर आगे की रणनीति पर चर्चा हो सकती है. जिला प्रभारी के तौर पर मंत्रियों के कामों की समीक्षा भी जाएगी. सीएम योगी ने पिछले साल ही सभी मंत्रियों के जिला प्रभार में परिवर्तन किया था, जिस पर बैठक में चर्चा की जा सकती है.
होली के दिन बदला जुमे की नमाज का वक्त, मुसलमानों से की गई ये बड़ी अपील

