Chandauli: सीएम योगी ने चंदौली को दी बड़ी सौगात, 963 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास
मुख्यमंत्री ने कहा कि अकेले चंदौली में 12065 छात्रों को स्मार्टफोन दिया. सीएम योगी ने एलान किया कि उत्तर प्रदेश में 2 करोड़ छात्रों को बीजेपी सरकार टैबलेट और लैपटॉप देगी.

CM Yogi Adityanath in Chandauli: चंदौली में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 963.52 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. उन्होंने महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज में विभागीय योजनाओं की प्रदर्शनी का शुभारंभ करने के साथ बच्चों का अन्नप्राशन भी कराया. विभागीय योजनाओं के लगे स्टाल का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निरीक्षण किया. कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री ने जनसभा को संबोधित किया. मंच पर सीएम के साथ केंद्रीय मंत्री, सांसद, विधायक सुशील सिंह सहित कई बीजेपी नेता मौजूद रहे. मंच से उन्होंने उत्तर प्रदेश के नौजवानों की प्रतिभा को सराहा.
'ब्रिटेन को पछाड़कर भारत बना दुनिया की 5वीं अर्थव्यवस्था'
मुख्यमंत्री ने कहा कि अकेले चंदौली में 12065 छात्रों को स्मार्टफोन दिया. उन्होंने छात्रों से उम्मीद जताई की तकनीक का सही इस्तेमाल करेंगे. सीएम योगी ने एलान किया कि उत्तर प्रदेश में 2 करोड़ छात्रों को बीजेपी सरकार टैबलेट और लैपटॉप देगी. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व को चमत्कारी बताया. सीएम योगी ने कहा कि ब्रिटेन ने 200 वर्षों तक भारत पर शासन किया. भारत अब तरक्की की राह पर चल पड़ा है. भारत ब्रिटेन को पछाड़ कर आजादी के 75 वर्ष बाद दुनिया की 5वीं अर्थव्यवस्था बन गया है.
2 करोड़ छात्रों को टैबलेट और लैपटॉप बांटने का किया एलान
उन्होंने कहा कि हर क्षेत्र में नया हो रहा है. विकास से लोगों की जिंदगी में परिवर्तन आ सकता है. सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश का नौजवान देश का सबसे प्रतिभाशाली है. तकनीकी दृष्टि से भी मजबूत होकर देश-दुनिया और वैश्विक मंच पर छा सके, इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए डबल इंजन की सरकार काम कर रही है. उत्तर प्रदेश सरकार ने 2 करोड़ छात्रों को टैबलेट और लैपटॉप बांटने का लक्ष्य रखा है. सीएम ने चंदौली में करीब एक हजार करोड़ की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करते हुए खुशी जताई. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए सुरक्षा की तगड़ी व्यवस्था की गई थी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























