UP Breaking News Live: लखनऊ में बीजेपी कार्यसमिति की बैठक खत्म, सीएम योगी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए दिया लक्ष्य
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के दो दिन के अधिवेशन का रविवार को दूसरा दिन है. वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के गुजरात दौरे का भी आज दूसरा दिन हैं. सीएम योगी आज से दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर रहेंगे.

Background
UP Breaking News Live: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के दो दिन के अधिवेशन का रविवार को दूसरा दिन है. अधिवेशन सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक चलेगा. अधिवेशन के पहले दिन तीन प्रस्ताव भी पास हुए. अधिवेशन के पहले दिन कई मुद्दों पर चर्चा हुईलेकिन ख़ासतौर पर सबकी नजर रही जमीयत उलमा-ए-हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी के भाषण पर है.
केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह के गुजरात दौरे का आज दूसरा दिन है. वे दोपहर 12 बजे खेडा में गुजरात पुलिस के आवासीय और गैर-आवासीय परिसरों का उद्घाटन करेंगे. शाम 5 बजे नारणपुरा में गांधीनगर लोकसभा के नारणपुरा में 632 करोड़ रूपए की लागत से बनने वाले ओलंपिक स्तर के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का शिलान्यास करेंगे.
यूपी विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत हासिल करने के बाद यूपी बीजेपी की कार्यसमिति की पहली बैठक रविवार को लखनऊ में होगी. सरकार और संगठन के बीच समन्वय बनाने के लिहाज से ये बैठक बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है. इस बैठक में चुनाव की उपलब्धियों के साथ-साथ कहां-कहां कमी रही, उसपर भी मंथन होगा.
दिल्ली के सीएम और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल रविवार को हरियाणा के कुरुक्षेत्र में एक रैली को संबोधित करेंगे. केजरीवाल दोपहर करीब 12 बजे कुरुक्षेत्र रैली स्थल पहुंचेंगे और करीब 1 बजे रैली को सम्बोधित करेंगे. केजरीवाल इस रैली के जरिये हरियाणा में संगठन को मजबूत और चुनावी रण का शंखनाद करेंगे.
चौधरी चरण सिंह की 35 वीं पुण्यतिथि पर रालोद ओर से सामाजिक न्याय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. इसमें जातीय जनगणना करवाए जाने की मांग भी रखी गई है. मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक, शरद यादव, रामगोपाल यादव, केसी त्यागी, आम आदमी पार्टी के संजय सिंह, आरजेडी के मनोज झा और तृणमूल कांग्रेस के सुखेंदु शेखर राय शरीक होंगे.
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर रविवार दोपहर बाद पहुंचेगे. वे यहां पर राष्ट्रपति के 4 जून के आगमन की तैयारियों का जायजा लेने गीता प्रेस और फिर गोरखनाथ मंदिर जाएंगे. इसके पहले वे रामगढ़ताल क्षेत्र ने राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय केंद्र कार्यालय का शिलान्यास करेंगे.
बालियान खाप की रविवार को किसान महापंचायत है. सर्वखाप महामंत्री सुभाष बालियान, बालियान खाप के अध्यक्ष नरेश टिकैत मौजूद होंगे.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के तीन दिवसीय मध्य प्रदेश दौरे का रविवार को आखिरी दिन है.
राजस्थान के नगरीय निकायों में 31 जनवरी 2022 तक विभिन्न कारणों से रिक्त हुए 10 जिलों में चार नगरपरिषदों और 10 नगरपालिकाओं में कुल 17 सदस्यों के रिक्त पदों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगी. वहीं, मतगणना 30 मई को होगी.
UP Breaking News Live: संत कबीर नगर में राष्ट्रपति कार्यक्रम स्थल का सीएम योगी ने किय निरीक्षण
उत्तर प्रदेश: संत कबीर नगर में भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के लिए आयोजित कार्यक्रम के संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कबीर चौराधाम मगहर में स्थलीय निरीक्षण किया। pic.twitter.com/ZS52mTmc9n
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 29, 2022
UP Breaking News Live: सावधान! चारधाम यात्रियों के हो रहे फर्जी रजिस्ट्रेशन, 80 मामले आए सामने
चार धाम यात्रा (Char Dham Yatra) में आने के लिए फर्जी रजिस्ट्रेशन (Registration) कराने और करने के मामले सामने आये हैं. ये बात सरकार की ओर से कई बार बताई जा चुकी है कि यात्री केवल पर्यटन विभाग की वेबसाइट पर ही रजिस्ट्रेशन करायें. लेकिन कई लोग साइबर कैफे और अन्य माध्यमों से फर्जी पंजीकरण कराकर चारधाम पहुंच रहे हैं.
फर्जी रजिस्ट्रेशन कराकर चारधाम पहुंच रहे यात्रियों को बड़ी दिक्कतें हो सकती हैं. अब फर्जी पंजीकरण में सहयोग करने वाले साइबर कैफे और अन्य सहयोग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. फर्जी रजिस्ट्रेशन को लेकर अभी तक करीब 80 मामले पकड़ में आ चुके हैं. ऐसे लोगों को चारधाम यात्रा पर जाने से रोका गया है. उधर रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट की क्यूआर स्कैनिंग भी अनिवार्य की गई है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























