UP Breaking News Highlights: लखनऊ के लुलु मॉल में नमाज पढ़ने के मामले में दो और युवक गिरफ्तार
UP Breaking News Highlights: लखनऊ के लुलु मॉल में बिना इजाजत नमाज पढ़ने के मामले में दो और युवकों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किए गए युवकों का नाम मोहम्मद इरफान और सऊद है.

Background
UP Breaking News Live: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद राष्ट्र को रविवार शाम सात बजे संबोधित करेंगे. इसका ऑल इंडिया रेडियो (AIR) के पूरे राष्ट्रीय नेटवर्क पर और दूरदर्शन के सभी चैनलों पर हिंदी में प्रसारण और उसके बाद अंग्रेजी संस्करण होगा. दूरदर्शन पर हिंदी और अंग्रेजी में का प्रसारण दूरदर्शन के क्षेत्रीय चैनलों द्वारा क्षेत्रीय भाषाओं में प्रसारित किया जाएगा.
देश की नई राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का चुनाव हो चुका है. 25 जुलाई को वह शपथ ग्रहण करेंगी और इसी के साथ वर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल भी समाप्त हो जाएगा. इसके ठीक एक दिन पहले यानी आज को राष्ट्रपति भवन में एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान भारत के सभी राष्ट्रपतियों की यात्रा को तस्वीरों के माध्यम से दर्शाने वाली तीन पुस्तकों का विमोचन किया जाएगा.
बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और डिप्टी सीएम की बैठक रविवार को दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में होगी. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और संगठन मंत्री बीएल संतोष मीटिंग लेंगे. गुड गवर्नेंस को लेकर बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री की ये बैठक दोपहर दो बजे होगी.
राजस्थान के डीग क्षेत्र में खनन के विरोध में आत्मदाह करने वाले साधु विजय दास की मौत के बाद शव को मथुरा स्थित बरसाना लाया गया. जहां से साधु के शव को राजस्थान के कामा स्थित विमल कुंड ले जाया गया, जहां मृत शरीर स्नान कराया गया. इसके बाद शव को लेकर बरसाना के मान मन्दिर गौशाला पहुँचे जहां विधि विधान के साथ अंतिम संस्कार किया गया.
समाजवादी पार्टी ने शिवपाल यादव और सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर के नाम लिखी चिट्ठी में उन्हें पार्टी छोड़ने का साफ़ संकेत दे दिया है. सपा ने ट्वीट कर चिट्ठी में दोनों नेताओं से है कि वो जहां सम्मान पाएं वहां जा सकते हैं. सपा ने बाहर का रास्ता दिखाने के लिए चिट्ठी लिख सार्वजनिक किया है. सपा ने आरोप लगाते हुए कहा आप बीजेपी को मजबूत कर रहे हैं. आपको जहां सम्मान मिले वहां जाने के लिए स्वतंत्र हैं.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और दोनों डिप्टी सीएम रविवार को दिल्ली आ रहे हैं. ये दोनों दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में होने वाली बैठक में हिस्सा लेंगे.
लखनऊ के लुलु मॉल में नमाज पढ़ने के मामले में दो और युवक गिरफ्तार
लखनऊ के लुलु मॉल में बिना इजाजत नमाज पढ़ने के मामले में दो और युवकों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किए गए युवकों का नाम मोहम्मद इरफान और सऊद है. दोनों सहादतगंज इलाके के रहने वाले हैं. यह जानकारी सुशांत गोल्फ सिटी थाने ने रविवार को दी है. बता दें कि 12 जुलाई की इस घटना में अब तक कुल सात लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
बीजेपी मुख्यालय पहुंचे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी के मुख्यमंत्रियों की बैठक में शामिल होने के लिए बीजेपी मुख्यालय पहुंच गए हैं. इसके लिए बीजेपी ने अपने सभी मुख्यमंत्रियों को बुलाया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















