'आतंकवाद पर सख्त संदेश, देश एकजुट', PM मोदी के मन की बात कार्यक्रम पर बोले भूपेंद्र चौधरी
UP News: यूपी बीजेपी चीफ भूपेंद्र चौधरी ने पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम पर उनकी प्रशंसा की. मन की बात कार्यक्रम देशवासियों को प्रेरित करता है और उन्हें राष्ट्रीय मुद्दों से जोड़ता है.

PM Modi Man Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रविवार (25 मई) को मन की बात का 122वां एपिसोड संबोधित किया. जिसमें उन्होंने आतंकवाद पर चर्चा कि और कहा कि पूरा देश आज आतंकवाद के खिलाफ गुस्से से भरा खड़ा है. आज हर भारतवासी आतंकवाद को जड़ से खत्म करना चाहता है.
वहीं उधर उत्तर प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम पर उनकी प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री पिछले 11 वर्षों से लगातार मन की बात के जरिए देशवासियों को संबोधित करते आ रहे हैं, जो एक अनूठी पहल है. उन्होंने कहा कि आज के एपिसोड में प्रधानमंत्री ने 22 तारीख को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना का जिक्र किया और भारतीय सेना व सुरक्षा बलों की भूमिका को रेखांकित किया.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने बताया कि कैसे हमारे सुरक्षा बलों ने इस घटना के बाद देश के संकल्प को पूरा किया. पूरा देश प्रधानमंत्री के संकल्प के साथ खड़ा है.
योग और आत्मनिर्भर भारत पर चर्चा
भूपेन्द्र चौधरी ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री ने मन की बात में योग, आत्मनिर्भर भारत और स्वच्छ भारत मिशन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर भी चर्चा की. चौधरी के मुताबिक चाहें योग की बात हो या आत्मनिर्भर व स्वच्छ भारत मिशन से जुड़े कार्यक्रमों की बात हो, इन सभी विषयों पर आज प्रधानमंत्री मोदी ने हम सभी को संबोधित किया. उन्होंने यह भी जोड़ा कि मन की बात कार्यक्रम देशवासियों को प्रेरित करता है और उन्हें राष्ट्रीय मुद्दों से जोड़ता है.
सरकार और जनता के बीच पुल
यूपी बीजेपी अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री की इस पहल को जनता और सरकार के बीच एक मजबूत पुल बताया, जो देश की एकता और अखंडता को मजबूत करता है. उन्होंने कहा कि मन की बात के माध्यम से प्रधानमंत्री ने देशवासियों को एक नई दिशा दी है और उन्हें राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















