यूपी पंचायत चुनाव में नई रणनीति पर काम करेगी BSP, इन्हें मिली जिम्मेदारी, इस जिले पर खास फोकस
UP Panchayat Chunav: बसपा ने लखनऊ की सभी जिला पंचायत सीटों पर चुनाव की जिम्मेदारी महानगर ईकाई को दी गई है. इस संबंध में बीकेटी विधानसभा में पार्टी का मंथन शुरू हो गया है.

UP Panchayat Chunav: उत्तर प्रदेश में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर अभी से सभी दलों ने तैयारी शुरू कर दी है. बहुजन समाज पार्टी ने इसके लिए आगे की रणनीति बनाना शुरू कर दिया है. बसपा इस बार पंचायत चुनाव में राजधानी लखनऊ की सभी सीटों पर प्रत्याशी उतारेगी और हरेक प्रत्याशी की जीत के पूरा ज़ोर लगाएगी. बसपा का मानना है कि इन चुनावों के नतीजे का असर विधानसभा चुनाव में भी देखने को मिलेगा.
लखनऊ की सभी जिला पंचायत सीटों पर चुनाव की जिम्मेदारी महानगर ईकाई को दी गई है. इस संबंध में बीकेटी विधानसभा में तमाम पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ मंथन भी शुरू हो गया है. महानगर ईकाई के सलाहकार सरवर मलिक ने इस दौरान दावा किया कि इस बार बसपा बढ़े हुए जनाधार के साथ उभर सामने आएगी. पंचायत चुनाव में राजधानी की सभी सीटों पर प्रत्याशी उतारे जाएंगे.
पूरे दम के साथ पंचायत चुनाव लड़ेगी बसपा
सरवर मलिक ने कहा कि आज भी कई गांवों और जमीनी स्तर बहुजन समाज पार्टी का जनाधार है. इसलिए पार्टी के कार्यकर्ता जिला पंचायत सदस्य से लेकर अध्यक्ष पद तक के लिए पूरे दमखम से चुनाव लड़ेंगे. बसपा इस बात की पहचान में जुटी हैं कि लखनऊ में कौन-कौन सी सीटों पर चुनाव जीता जा सकता है और वहां के लिए कौन जिताऊ उम्मीदवार होगा.
बसपा के कार्यकर्ता न सिर्फ अपने अपने उम्मीदवार के समर्थन में खड़े होंगे बल्कि उसे जिताने के लिए पूरा दम लगाएंगे. इस बार पार्टी की ओर से कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी. इसके लिए बसपा के पदाधिकारी गांव-गांव जाकर लोगों से बातचीत कर रहे हैं और पार्टी के संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने में जुटे हैं. ये लोग गांव-गांव जाकर संदेश दे रहे हैं कि बसपा के समर्थन में ज्यादा से ज्यादा वोट करें, जिससे ज्यादा सीटें जीती जा सकें.
बहुजन समाज पार्टी जानती है यूपी पंचायत चुनाव के नतीजों को असर 2027 के विधानसभा चुनाव में भी देखने को मिलेगा. यही वजह से पार्टी के और से अभी से ही जमीनी स्तर पर चुनाव की प्रक्रिया को तेज कर दिया गया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















