सिर पर सिलेंडर मारा फिर फावड़े से काट डाला, अवैध संबंधों को विरोध करने पर किशोरी की बेरहमी से हत्या
Baghpat News: बागपत में चचेरे भाई ने अवैध संबंध का विरोध करने पर किशारी की बेरहमी से हत्या कर दी. आरोपी ने पहले उसके सिर पर सिलेंडर से वार किया और फिर फावड़े से काट डाला.

उत्तर प्रदेश के बागपत में अवैध संबंधों को विरोध करने पर एक युवक ने किशोरी की बेरहमी से हत्या कर दी. आरोपी ने पहले उसके सिर पर सिलेंडर से वार किया और जब वो लहूलुहान होकर ज़मीन पर गिर गई तो फावड़े से काटकर उसकी हत्या कर दी. भेद खुलने के डर से उसने घर में गड्ढा खोदकर शव को छुपाने की कोशिश की लेकिन तभी मां घर पहुंच गई और मंजर देखकर उसकी चीखें निकल गईं.
ये घटना छपरौली थाना क्षेत्र के बोड्ढा गांव की है. जहां गांव में दलित किशोरी घर पर अकेली थी. इसी बीच रिश्ते में चचेरा भाई लगने वाला युवक घर पहुंचा और किशोरी से जबरदस्ती करने की कोशिश की. लड़की ने जब इसका विरोध किया तो आरोपी गुस्से में आकर पांच किलोग्राम का सिलेंडर उसके सिर में मार दिया.
फावड़े से काटकर किशोरी की हत्या
सिलेंडर से वार होने पर किशोरी लहूलुहान हो गई और ज़मीन पर गिर पड़ी. जिसके बाद आरोपी ने उस पर फावड़े से भी कई वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद आरोपी ने साक्ष्य मिटाने के लिए कमरे में ही फावड़े से गड्ढा खोदकर शव को उसमें धकेल दिया और मिट्टी डाल दी.
घबराहट की वजह से वो शव पूरी तरह जमीन में नहीं दब पाया. जिसके बाद उसने शव के ऊपर कुछ लड़कियां डाल दी और घर का दरवाजा बंद करके फ़रार हो गया. इस बीच किशोरी की मां जब खेत से घर पहुंची और कमरे का दरवाजा खोला तो बेटी का शव देखकर उसकी चीख निकल गई.
शव को देख मां की निकली चीख
मां के चिल्लाने की आवाज़ सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर इकट्ठा हो गए और उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. ख़बर मिलते ही छपरौली थाना पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद स्व को गड्ढे से बाहर निकाला गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी चचेरे भाई के ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज कर आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया है. एएसपी एनपी सिंह ने बताया कि किशोरी और उसके रिश्ते के चचेरे भाई के बीच काफी नजदीकी थी. आरोपी ने संबंध बनाने का विरोध करते पर उसकी हत्या कर दी और शव को कमरे के अंदर ही छिपानी की कोशिश की.
पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ़्तार कर लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस इस मामले में आगे की विधिक कार्रवाई में जुट गई है.
UP में बीजेपी विधायक ने मांगी माफी, मानी सरकार की गलती, कहा- गलतियों से सबक लेंगे
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















