अंबेडकर नगर CMO पर लगे भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप, हॉस्पिटल के रिन्यूवल के नाम पर मांगी घूस
Ambedkar Nagar News: यूपी के अंबेडकर नगर में मुख्य चिकित्साधिकारी के द्वारा अस्पताल के रिन्यूवल के लिए 1 लाख 60 हजार की घूस मांगने के आरोप लगे हैं.

अंबेडकर नगर में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर संजय शैवाल के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए हैं. आरोप यह है कि उनके स्टेनो ने एक हॉस्पिटल संचालक से एक लाख साठ हजार रुपए की घूस मांगी थी, यह घूस हॉस्पिटल के रिन्यूवल के नाम पर मांगी गई थी.
इस मामले में जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी के नेतृत्व में एक तीन सदस्यीय जांच टीम गठित की है, जिसमें एसडीएम सदर प्रतीक्षा सिंह और एसडीएम न्यायिक जलालपुर डॉ शशि शेखर शामिल हैं. डीएम ने जांच टीम से एक सप्ताह में जांच रिपोर्ट मांगी है, जांच टीम के गठन के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है.
जिलाधिकारी को दी लिखित शिकायत
अंबेडकर नगर के जलालपुर के रामगढ़ रोड फरीदपुर निवासी सलिल पुत्र सूर्यनाथ ने जिलाधिकारी से लिखित शिकायत किया कि उसका भाई डॉ सौरभ जलालपुर में प्रखर डेंटल क्लीनिक चलाता है जिसका 2024-2025 में रजिस्ट्रेशन हुआ था. जिसके रिन्यूवल के लिए उसने 2 जुलाई को ऑनलाइन किया. 5 जुलाई को सब अभिलेख लेकर सीएमओ से मिला. इस बीच सीएमओ ने कहा कि एक सप्ताह में हो जाएगा.
एक सप्ताह में जब रिन्यूवल नही हुआ तो वह फिर सीएमओ से मिला तो उन्होंने कहा कि हमारे स्टेनो महेश बाबू से मिल लो सारी प्रक्रिया समझा देंगे. जब वह महेश बाबू से मिला तो उन्होंने कहा कि 5 साल के लिए रिन्युअल हो रहा है. एक साल का 30 हजार रुपये के हिसाब से डेढ़ लाख साहब का और 10 हजार हमारा कुल 1लाख 60 हजार रुपये दे दीजिये रिन्यूवल हो जाएगा. सलिल द्वारा पैसे नही दिए गए तो रिन्यूवल नही किया गया.
सीएमओ ने दिया ऊंची पहुंच का हवाला
हॉस्पिटल संचालक ने जब इस मामले की शिकायत सीएमओ डॉ शैवाल से की, तो उन्होंने अपनी ऊंची पहुंच का हवाला देते हुए शिकायत को रफा-दफा करने की बात कही. इसके बाद सलिल ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी से की. वहीं जिलाधिकारी ने पूरे मामले की जांच के लिए टीम गठित कर दी है. जांच टीम की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी.
Source: IOCL





















