Udham Singh Nagar News: खटीमा में पकड़ा गया 'नटवरलाल', नौकरी देने के नाम पर करता था लाखों रुपये की ठगी
Khatima News: आरोपी ने लोगों की शिकायतों से बचने के लिए पहले ही शिकायतकर्ता के खिलाफ एक फर्जी मुकदमा दर्ज करवा दिया था. आरोपी के पास से 2 लाख 20 हजार कैश बरामद किया गया.

Uttarakhand News: उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जनपद के खटीमा के रहने वाले नटवरलाल को पुलिस ने गिरफ्तार किया. एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने इसका खुलासा किया. बता दें कि उत्तराखंड प्रदेश के रहने वाले पहाड़ी समाज के भोले भाले लोगों को ये नटवरलाल सरकारी विभागों में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी कर उनसे मोटी रकम वसूलते थे. उसके बाद उन्हें लंबे समय तक टहलाते रहते थे. पुलिस इस पूरे मामले में खुलासा कर इंद्रजीत साहनी को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. वहीं इस पूरे मामले के मास्टरमाइंड मनोज रावत उर्फ बॉबी रावत निवासी खटीमा को पुलिस द्वारा की गई विवेचना के बाद 29 जनवरी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया. जहां से ठगी के आरोपी मनोज रावत उर्फ बॉबी रावत को जेल भेज दिया गया.
बता दें कि इसके द्वारा एसटीएफ और पुलिस की जांच टीम को भी गुमराह करने का आरोप है. लोगों की शिकायतों से बचने के लिए पहले ही आरोपी ने शिकायतकर्ता के खिलाफ एक फर्जी मुकदमा दर्ज करवा दिया था. मनोज रावत उर्फ बॉबी रावत से गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने तीन फर्जी नियुक्ति प्रमाण जारी कर 2 लाख 20 हजार रुपये वसूले. आरोपी के पास से एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया.
फर्जी नियुक्ति प्रमाण पत्र देता था
एसएसपी मंजुनाथ टीसी ने इस मामले में बताया कि आरोपी खटीमा में भोले भाले और पहाड़ी मूल के लोगों को गुमराह करके विभिन्न सरकारी विभिन्न प्रकार की नौकरी लगवाने का झूठा आश्वासन देकर लोगों से भारी भरकम रकम ऐंठता था. आरोपी उन्हें उद्यान विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग के साथ अन्य विभाग में झूठा और फर्जी नियुक्ति प्रमाण पत्र देता था. इसके जरिये कई लोगों से लाखों रुपये की ठगी की गई. इस मामले पहले से ही एक एफआईआर दर्ज था. हाल ही में एक और एफआईआर दर्ज किया गया था, जिसमें अजय साहनी को प्रमुख अभियुक्त माना गया था.
एसएसपी मंजुनाथ ने बताया कि इन्वेस्टिगेशन में ये बात निकल कर सामने आई है कि केवल अजय साहनी इस फ्रॉड में अकेला नहीं था, बल्कि उसके कई और साथी हैं. इस मामले में 10 लोगों ने नौकरी के लालच में अजय साहनी के एक दूसरे साथी मनोज रावत उर्फ बाबी जो खटीमा का रहने वाला है को कैश पैसा दिया था. पुलिस के द्वारा 29 जनवरी को मनोज रावत उर्फ बाबी गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है. उसके पास से तीन अलग-अलग विभागों का अलग-अलग डेट्स में फर्जी नियुक्ति प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ. आरोपी के पास से 2 लाख 20 हजार कैश रिकवर किया गया.
ये भी पढ़ेंः
Source: IOCL





















