उधम सिंह नगर में खाद्य विभाग का बड़ा एक्शन, कुट्टू के आटे के सैंपल किये कलेक्ट
Uttarakhand News: खाद्य विभाग की टीम ने उधम सिंह नगर के रुद्रपुर, बाजपुर और सितारगंज में छापेमार कार्रवाई की है. खाद्य विभाग की टीम ने दुकानों के कुट्टू के आटे के सैंपल जब्त किये हैं.

Udham Singh Nagar News: कुट्टू का आटा खाने से उत्तराखंड के राजधानी देहरादून और हरिद्वार में 363 लोग बीमार हो गए. बीमार लोगों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया था, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अस्पताल पहुंचकर बीमार लोगों से बातचीत कर जांच के आदेश दिये थें. सीएम धामी के निर्देश के बाद खाद्य सुरक्षा विभाग ने पूरे प्रदेश में जगह जगह पर छापेमारी कर सैंपल एकत्र कर जांच के लिए भेज दिया. आम जनमानस को सुरक्षित एवं गुणवत्ता युक्त खाद्य पदार्थों की उपलब्धता को सुनिश्चित करने के लिए उधम सिंह नगर जिले में तीन टीमों का गठन किया गया.
उपायुक्त कुमाऊं खाद्य सुरक्षा राजेंद्र सिंह कठायत के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी आशा आर्या ने रुद्रपुर, जिला अभिहित अधिकारी डॉ प्रकाश फुलारा के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी पवन कुमार ने बाजपुर और खाद्य सुरक्षा अधिकारी अपर्णा शाह ने सितारगंज की दर्जनों दुकानों पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान टीम ने सितारगंज से तीन कुट्टू के आटे, रुद्रपुर से तीन कुट्टू के आटे और बाजपुर से तीन कुट्टू के आटे के सैम्पल एकत्र किये.
रुद्रपुर, बाजपुर और सितारगंज में छापेमारी
इस दौरान तीनों टीमों ने अपने अपने क्षेत्र की दर्जनों दुकानों पर छापेमारी करते हुए व्यापारियों को निर्देश दिये की संदिग्ध कुट्टू के आटे की बिक्री ना करने को कहा. नवरात्रि के अवसर पर मानकों के अनुरूप ब्रांडेड खाद्य पदार्थों की बिक्री के निर्देश दिया हैं. जिला अभिहित अधिकारी डॉ प्रकाश फुलारा ने बताया कि खाद्य सुरक्षा विभाग की तीन टीमों ने उधम सिंह नगर जनपद के जिला मुख्यालय रुद्रपुर, बाजपुर, और सितारगंज में छापेमारी की थी.
इस दौरान तीन टीमों ने अलग-अलग शहरों से आठ सैंपल एकत्र किये हैं. इन सैंपलों को जांच के लिए भेज दिया गया है, सैंपल रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. यदि किसी भी खाद्य कारोबारियों की तरफ से एफएसएसए 2006 के मानकों के अनुरूप नहीं पाएं जाने वाले कुट्टू के आटे एवं अन्य खाद्य-पेय पदार्थों का निर्माण/ संग्रहण/ विक्रय करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
(वेद प्रकाश यादव की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: महीने की कमाई 8500 रुपये और आयकर विभाग ने भेजा 3 करोड़ से अधिक का नोटिस, जानें पूरा मामला
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















