उत्तराखंड में अवैध मदसरों पर एक्शन जारी, उधम सिंह नगर के खटीमा में चार अवैध मदरसे सीज
Uttarakhand: उधम सिंह नगर के खटीमा में अवैध मदरसों पर एक्शन लगातार जारी है. खटीमा में प्रशासन ने चार अवैध मदरसों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें सील कर दिया है.

Uttarakhand News: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर प्रदेश में प्रशासन लगातार अवैध मदरसे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रहा है. सीएम धामी के निर्देश पर उनके गृह क्षेत्र खटीमा के एसडीएम ने चार अवैध मदरसों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन मदरसों को सीज कर दिया है. जबकि पांच मदरसों को प्रशासन ने नोटिस दिया है, प्रशासन की कार्रवाई से मदरसा संचालकों में हड़कंप मच गया है. खटीमा में एसडीएम रविन्द्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में भारी पुलिस फोर्स के साथ क्षेत्र अवैध मदरसों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की.
प्रशासन की टीम ने खटीमा के इस्लाम नगर, लोहिया हेड, कंचनपुरी, गोटियां, भगचुरी, चारूबेटा, समेत कई अन्य इलाकों में चल रहे मदरसों पर छापेमारी की. इस दौरान टीम ने 4 मदरसों को सीज किया और पांच मदरसों को नोटिस दिया गया. प्रशासन की इस कार्रवाई से मदरसा संचालकों में हड़कंप मच गया हैं. वहीं अधिकरियों ने कहा कि आगे भी इस तरह से अवैध मदरसों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
कार्रवाई पर क्या बोले एसडीएम?
एसडीएम रविन्द्र सिंह बिष्ट ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर पूरे प्रदेश में अवैध मदरसों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में खटीमा क्षेत्र में अवैध मदरसों की जांच शुरू की गई थी. इसमें चार अवैध मदरसों को सीज किया गया है, जबकि पांच मदरसों को नोटिस दिया गया. उन्होंने कहा कि सील किये चार मदरसों में पढ़ने वाले बच्चों को चिंहित कर आसपास के शैक्षिण संस्थानों में स्थानांतरित किया जाएगा.
पूर्व में जनपद में कई मदरसों पर हो चुकी है कार्रवाई
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर पूर्व में भी उधम सिंह नगर जिले में अवैध मदरसों के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है. प्रशासन की कार्रवाई के बाद भी जनपद में यूपी उत्तराखंड बॉर्डर और भारत नेपाल सीमा के आसपास स्थित कई स्थानों पर अवैध मदरसों का संचालन हो रहा हैं.
(वेद प्रकाश यादव की रिपोर्ट)
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















