पुलिस के हत्थे चढ़े दो चोर, चोरी की बाइक और ऑटो बरामद
ग्रेटर नोएडा में पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोरों के पास से बाइक और ऑटो बरामद किया है।

ग्रेटर नोएडा, एबीपी गंगा। पुलिस ने दो शातिर चोरों को अपनी गिरफ्त में लिया है। ये चोर ऑटो और मोटरसाइकिल को अपना निशाना बनाते थे। ऑटो और बाइक चुराकर ये चोर मार्केट में उसे बेच देते थे। चोरों की पहचान गफ्फार और अनिल के रूप में हुई है।
पुलिस ने चोरों के कब्जे से चोरी का एक ऑटो और बाइक बरामद की है। पुलिस का कहना है कि ये गिरोह नोएडा और ग्रेटर नोएडा के अलावा गाजियाबाद और आसपास के जिलों में भी काफी सक्रिय था। पुलिस को इन चोरों की काफी समय से तलाश थी। आखिरकार बुधवार को पुलिस को सफलता हाथ लगी। पुलिस फिलहाल गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में है। पुलिस ये भी पता करने में जुटी है कि ये चोर किसे गाड़ी बेचते थे।
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















