एक्सप्लोरर
मुख्यमंत्री का गोरखपुर दौरा समेत एक क्लिक में पढ़ें यूपी-उत्तराखंड की दस बड़ी खबरें
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर के दौरे पर रहेंगे...यूपी-उत्तराखंड की दस बड़ी खबरें जिन पर बनी रहेगी हमारी नजर

- उत्तर प्रदेश के भदोही से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) विधायक रवींद्रनाथ त्रिपाठी सहित सात लोगों के खिलाफ बुधवार को सामूहिक बलात्कार का मामला दर्ज किया गया। महिला वाराणसी की रहने वाली है और उसने कुछ दिनों पहले पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर अपना शिकायत दर्ज कराई। इस मामले में महिला ने विधायक समेत सात लोगों को आरोपी बनाया है।
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 20 फरवरी को 10 बजे गोरखपुर आएंगे। वे 10.05 बजे से 11 बजे तक ग्राम बसिया सहजनवा में नवनिर्मित सुविधाओं का लोकार्पण करने के उपरान्त 11.20 बजे गोरखनाथ मंदिर आएंगे। अपराह्न 12.30 बजे मानसरोवर मंदिर जाएंगे। अपराह्न 2.15 बजे पुनः गोरखनाथ मंदिर आएंगे। सायं 4 से 5 बजे तक मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय गोरखपुर में विश्वविद्यालय में संचालित विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास के बाद 5.15 बजे गोरखनाथ मंदिर आएंगे। वे 21 फरवरी को पूर्वाह्न 11 बजे से सरस्वती विद्या मंदिर पब्लिक स्कूल चिउटहा मानीराम में 11 से 12 बजे तक ब्रम्हलीन महंत अवेद्यनाथ स्मृति सभागार के लोकार्पण के उपरान्त अपराह्न 12.20 बजे गोरखनाथ मंदिर वापस आएंगे।
- नृत्य गोपाल दास होंगे राम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष। चंपत राय महामंत्री होंगे। भवन निर्माण कामेटी बनाई जाएगी, नृपेंद्र मिश्र को निर्माण कामेटी का अध्यक्ष चुना गया है। कोषाध्यक्ष गोविंद गिरी जी महाराज होंगे। 15 दिनों के अंदर ट्रस्ट की अगली बैठक अयोध्या में होगी। तब तय होगा कि निर्माण कार्य कब से शुरू हो पाएगा।
- अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ताजमहल का दीदार करने आ रहे हैं, लिहाजा ताजमहल की सफाई की जा रही है। ताजमहल की सफाई जरूर की जा रही है लेकिन जान को जोखिम में डाल कर। जी हां, ताजमहल की सफाई करने वाले कर्मचारी जान को जोखिम में डाल कर सफाई कर रहे हैं। मुख्य गुम्बद पर करीब 50 फ़ीट की ऊंचाई पर ताजमहल की सफाई की जा रही है लेकिन कर्मचारी बिना किसी सुरक्षा के सफाई कार्य मे जुटा हुआ है। इस लापरवाही का वीडियो किसी पर्यटक ने बना लिया उसके बाद इस वीडियो को वायरल कर दिया तस्वीरों में सामने आया कि किस तरह से काफी ऊंचाई से बिना किसी सुरक्षा यंत्र के कर्मचारी सफाई कर रहा है ।
- बलिया से बीजेपी विधायक सुरेन्द्र सिंह के बेटे ने राजस्व निरीक्षक की पिटाई कर दी है। आरोप है कि विधायक पुत्र ने तहसील में कार्यरत राजस्व निरीक्षक की पिटाई इसलिए कर दी क्योंकि राजस्व निरीक्षक ने विधायक के पुत्र द्वारा बी.एल.ओ. को नहीं हटाने की बात यह कह कर माना कर दिया कि अभी आयोग की रोक है हम ऐसा नहीं कर सकते। इस बात पर भड़के तहसील कर्मियों ने काम बंद कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में विधायक पुत्र समेत 3 ज्ञात और 7 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
- गाजीपुर में दहेज की बलिवेदी पर चढ़ी एक और नव विवाहिता। मामला सुहवल थाना इलाके के ढढ़नी गांव का है। जहां पर दहेज के लिए नव विवाहित राजकुमारी की हत्या कर शव गायब करने का मामला सामने आया है। दरअसल मामले में पीड़ित परिजन आज पुलिस अधीक्षक से मिलने उनके कार्यालय पहुंचे। जहां न्याय की गुहार लगाई और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है । वहीं मामले में पुलिस अधीक्षक डॉ ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है
- मात्र पांच सौ रुपये के विवाद में एक दोस्त द्वारा एक दोस्त की जान लेने का मामला महराजगंज जनपद से सामने आया है। पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है। घटना पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर जंगल टोला गोकुलपुर की है। महराजगंज जनपद के पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर जंगल गोकुलपुर टोले पर रामलाल और सतीश दो दोस्त रहते थे। इन दोनों में आपस में खूब बनती थी। रामलाल ने सतीश से 500 रुपये उधार लिया था जिसे वो चुकता नहीं कर पाया। आरोपी सतीश की पत्नी ने रामलाल से उधार रुपये की मांग की तो मृतक रामलाल ने सतीश को पैसा लौटाने की बात कह दिया। आरोप है कि इसी बात से गुस्साये आरोपी सतीश ने मृतक रामलाल को लात-घूसों से पीटकर लहूलुहान कर दिया। अंदरूनी चोट के कारण रामलाल के नाक से खून निकलने लगा जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई ।
- ग्रेटर नोएडा के थाना जारचा क्षेत्र के गांव छोलास में आर्थिक जनगणना करने पंहुची टीम को CAA/NRC/NPR का सर्वे करने वाले समझकर बंधक बनाया। इन सभी को दिल्ली के निवासी जावेद के इशारे पर बंधक बनाया गया था। सूचना पाकर मौके पर पंहुची पुलिस ने सभी को छुड़ाया और गांव के ही करीब 3 दर्जन से ज्यादा लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया। वहीं जल्द ही उन सबकी पुलिस गिरफ्तारी की बात कह रही हैं।
- संभल में कक्षा दो की एक मासूम छात्रा के साथ बलात्कार की शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। मासूम खेत पर गयी थी जहां एक युवक ने उसे ईंट के भट्टे के पास ले जाकर दुष्कर्म किया और बेहोश हालत में छोड़ कर भाग गया। परिजनों ने बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। घटना नखासा थाना इलाके की है।
- प्रमोशन में आरक्षण को लेकर कर्मचारी संगठन स्पष्ट रूप से दो धड़ों में बंट गए हैं। अपने अधिकारों और मांगों को लेकर सरकार को कई बार झुका देने वाले कर्मचारी संगठन अब उतने मजबूत नहीं रह गए हैं, जितने प्रमोशन में आरक्षण के मुद्दे से पहले होते थे। राज्य सचिवालय से लेकर जिला स्तर तक अब पूरे प्रदेश के कर्मचारी ओबीसी/जनरल एम्पलॉयज फेडरेशन और एससी/एसटी कर्मचारी संघ के रूप में अलग धड़े बन गए है। जब सरकार इस मामले में कोई स्पष्ट आदेश जारी करेगी तो कर्मचारियों के बीच का यह विभाजन और बढ़ेगा और आपसी वैमन्सयता को बढ़ने से रोकना मुश्किल होगा। जिसके पक्ष में सरकार अपना फैसला लेगी तो दूसरा गुट आस्तीन चढ़ाये खड़ा मिलेगा। कुल मिलाकर आरक्षण के मुद्दे पर प्रदेश में फिलहाल कर्मचारी संगठनों की शक्ति कम ही नहीं हुई बल्कि आपसी सद्भाव भी खत्म सा हो गया है।
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
Source: IOCL























