एक्सप्लोरर
जिम कॉर्बेट नैशनल पार्क में मिला बाघ का शव, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगी सच्चाई
जिम कॉर्बेट नैशनल पार्क में एक बाघ का शव मिला है। बाघ का शव वन कर्मियों को गश्त के दौरान मिला। माना जा रहा है कि बाघ की मौत आपसी संघर्ष की वजह हुई है।

देहरादून, एबीपी गंगा। जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के ढेला जोन में बाघ का शव मिलने से पार्क प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। बाघ का शव 2 से 3 दिन पुराना बताया जा रहा है। बाघ का शव वन कर्मियों को गश्त के दौरान मिला। माना जा रहा है कि आपसी संघर्ष के दौरान बाघ की मौत हो गई।

बाघ की उम्र 4 से 5 साल की बताई जा रही है। पार्क प्रशासन बाघ की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि बाघ की मौत किन कारणों की वजह से हुई। फिलहाल कॉर्बेट पार्क में आपसी संघर्ष में बाघों की मौतों का सिलसिला जारी है जिसे लेकर पार्क प्रशासन एक शोध भी कराने जा रहा है।
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
Source: IOCL























