बांदा: सड़क किनारे खड़े डंपर से टकराई बाइक, तीन लोगों की मौत
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। ये हादसा रात करीब साढ़े 9 बजे हुआ। मृतकों की पहचान कर ली गई है।

बांदा, आईएएनएस। जिले के केवटरा चौराहे में मुक्तिधाम के पास सोमवार रात बड़ा सड़क हादसा हो गया। बीती रात यहां सड़क किनारे खड़े एक डंपर से बाइक की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। ये हादसा रात करीब साढ़े 9 बजे हुआ। मृतकों की पहचान कर ली गई है। तीनों लोग शंभू नगर में रहते थे। मृतकों के नाम सवार अरविंद प्रजापति (18), मोहित साहू (16) और राजकुमार निषाद (19) थे। अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) लाल भरत कुमार पाल ने मंगलवार को बताया कि सोमवार रात करीब साढ़े नौ बजे बांदा शहर के शंभू नगर निवासी तीन युवकों की बाइक केवटरा चैराहे में मुक्तिधाम के पास सड़क किनारे खड़े एक डंपर ट्रक से टकरा गई, जिससे तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
उन्होंने बताया कि सूचना पर पहुंची पुलिस तीनों घायलों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल ले गई, जहां अरविंद और मोहित को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया जबकि राजकुमार ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
उन्होंने बताया कि दुर्घटना के बाद चालक डंपर लेकर भाग गया था, लेकिन अब उसका पता चल गया है। इस संबंध में चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। चालक व डंपर की तलाश की जा रही है।
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























