हरदोई में भीषण सड़क हादसा, अज्ञात वाहन ने तीन युवकों को मारी टक्कर, मौत
यूपी के हरदोई भीषण सड़क हादसा हुआ। यहां गणेश प्रतिमा विसर्जन कर लौट रहे बाइक सवार तीन लोग हादसे का शिकार हो गए। अज्ञात वाहन की टक्कर से यह हादसा हुआ।

हरदोई, एजेंसी। संडीला कोतवाली क्षेत्र में अज्ञात वाहन ने बाइक सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में तीनों युवकों की मौत हो गयी। अपर पुलिस अधीक्षक ज्ञानजय सिंह ने शनिवार को बताया कि हादसा शुक्रवार को संडीला कोतवाली क्षेत्र में हुआ। हादसा उस वकेत हुआ जब उमेश (19), करन (18) और राम (20) गणेश प्रतिमा विसर्जन करके लौट रहे थे।

सिंह ने बताया कि बेनीगंज रोड पर ग्राम जामू के पास पहुंचते ही किसी अज्ञात वाहन ने बाइक सवार तीनों दोस्तों को टक्कर मार दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें सीएचसी पहुंचाया, जहां से लखनऊ रेफर कर दिया गया लेकिन रास्ते में ही तीनों ने दम तोड़ दिया। युवकों की मौत के बाद उनके घर में मातम पसर गया है।
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















