गाजियाबाद: फ्लैट में आग लगने से 3 की दर्दनाक मौत, शॉर्ट सर्किट से हुआ हादसा
गाजियाबाद के विजयनगर में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां एक फ्लैट में आग लगने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में दो युवक व एक महिला है

गाजियाबाद, एबीपी गंगा। दिल्ली से सटे गाजियाबाद के थाना विजय नगर इलाके में एक फ्लैट में आग लगने से तीन लोगों की मौत हो गई। मरने वाले दो सगे भाई और तीसरी एक युवक की पत्नी है। प्रथम दृष्टया आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। कई ऐसे पहलू हैं जिनका खुलासा फॉरेंसिक जांच के बाद होगा।
गाजियाबाद के थाना विजयनगर इलाके के प्रताप विहार के एक फ्लैट में रह रहे तीन लोग बच्चू, नारायण और रानी की मौत हो गई। इसमें बच्चू और रानी पति पत्नी है और नारायण बच्चू का भाई है। जानकारी के मुताबिक यह तीनों एक पलंग पर ही सोये हुए थे, बताया जा रहा है कि तीनों की मौत हो गई। हालांकि घर में आग से अधिक नुकसान नहीं हुआ है। फिलहाल पुलिस इस पर अभी कुछ बोलने से बच रही है। तीनों के शव के पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया गया है।
Source: IOCL























