ये है बॉलीवुड के स्टार्स जिन्होंने अनाथ बच्चों को दिया अपना नाम
बॉलीवुड स्टार्स ने अनाथ बच्चों को अपने दिल ही में ही नहीं बल्कि अपने घर में जगह दी है और इनता ही नही इन्होंने अपना नाम भी दिया।

कुछ लोगो का तो ये मानना है की इंसानियत खत्म ही हो गई है, लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे बॉलीवुड स्टार्स के बारे में बताने जा रहे है। जिनकी कुछ ऐसे कारनामे जो आपको इंसानियत के मामले में हेरान कर देंगे। आइए जानते है उन सितारों के बारे में।
सुभाष घई

बॉलीवुड के डारेक्टर सुभाष घई सफल डारेक्टरो में से जाना जाता है। इन्होने मेघना नाम की लड़की को गोद ली थी। उन्होंने मेघना को लंदन पढने के लिए भेजा था और मेघना की शादी राहुल पूरी से कराई।
सनी लियोनि

इस लिस्ट में अब नाम आता है सनी लियोनि का जो आज बोलीवुड की बड़ी एक्टर्स में से मानी जाती है। सनी लियोनि ने पिछले साल निशा को गोद लिया था। सनी लियोनि तीन की मां है।
मिथुन चक्रवती

बॉलीवुड के एक्शन स्टार मिथुन चक्रवती ने एक बच्ची को गोद लिया था। इस बच्ची का नाम दिशानी था। दिशानी को किसी ने कूड़ेदान में फेंक दिया था। तब मिथुन दा ने भी अपनी तीन बच्चियों के साथ उसे पाला था और अपनी बेटी की तरह रखा था।
सलीम खान

सलीम खान ने अर्पिता को सडक से उठाकर इतने लाड प्यार से पाला। इन्हें देख कर पूरा खान परिवार इन पर गर्व महसूस करता है। इसके साथ ही तीनो भाई ने मिलकर बड़ी ही धूम धाम से शादी की थी।
प्रीती जिंटा

प्रीती जिंटा के लिए जितना कहा जाए उतना कम है। प्रीती जिंटा ने 34 लडकियों को गोद लिया था और फिर 34 लडकियों की शिक्षा से लेकर खाने पिने का भी पूरा खर्च उठाती है।
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























