'द लॉयन किंग' हुई रिलीज, सोशल मीडिया पर दिखा जलवा, जानें- पहले दिन कितनी कमाई कर सकती है फिल्म
हॉलीवुड फिल्म को हमेशा से भारत में अच्छा रिस्पॉन्स मिलता रहा है। यही कारण है कि द लॉयन किंग को लेकर भी यही कयास लगाए जा रहे हैं कि इसे अच्छा रिस्पॉन्स मिल सकता है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, एबीपी गंगा। 1994 में आई डिजनी की फिल्म 'द लॉयन किंग' का रीमेक इसी नाम से 19 जुलाई को भारत के सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। द जंगल बुक फेम डायरेक्टर जोन फेवरियू ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है। खास बात यह है कि फिल्म में वॉइस ओवर शाहरुख़ खान सहित कई बॉलीवुड कलाकारों ने किए हैं और यही कारण है कि भारत में इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं। वैसे फिल्म रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर इसका जलवा नजर आने लगा है। लोग लायन किंग के बारे में सोशल मीडिया पर पोस्ट लिख रहे हैं, तो कोई इस फिल्म को लेकर वीडियो शेयर कर रहा है।
भारत में मिलता है रिस्पॉन्स
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो द लॉयन किंग को पहले दिन 10 करोड़ रुपये कमाई की उम्मीद है। हॉलीवुड फिल्म को हमेशा से भारत में अच्छा रिस्पॉन्स मिलता रहा है। यही कारण है कि द लॉयन किंग को लेकर भी यही कयास लगाए जा रहे हैं कि इसे अच्छा रिस्पॉन्स मिल सकता है। लेकिन भारत में सिनेमाघरों में इन दिनों पहले से एक हॉलीवुड फिल्म स्पाइडरमैन फॉर फ्रॉम होम जो 75 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है।
ये फिल्में दे सकती हैं टक्कर
हिंदी फिल्मों में रितिक रोशन की सुपर 30, आयुष्मान खुराना की आर्टिकल 15 और शाहिद कपूर की कबीर सिंह पहले से अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। सुपर 30 हाल ही में 12 जुलाई को रिलीज हुई है वहीं कबीर सिंह पिछले महीने 22 जून को रिलीज हुई थी। आर्टिकल 15 भी पिछले महीने 28 जून को रिलीज हुई थी। ऐसे में द लॉयन किंग के सामने चुनौती होगी।
शाहरुख ने किंग मुफासा को दी आवाज
बता दें कि शाहरुख खान ने इस फिल्म को लेकर कहा है कि उन्होंने 40 बार 'द लायन किंग' देखी है और इसकी वजह उनके बच्चे हैं। शाहरुख खान ने इस फिल्म के हिंदी संस्करण में आवाज दी है। उनके बेटे आर्यन ने भी इसमें वॉइस ओवर किया है। शाहरुख ने इसमें किंग मुफासा को आवाज दी है और आर्यन ने उसकी बेटे सिंबा को।
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























