अलीगढ़ में बंटे हाफिज सईद के फतवा वाले पर्चे, पुलिस ने दर्ज किया केस
अलीगढ़ के एसपी क्राइम अरविंद ने बताया कि ऐसा पर्चा हमें भी मिला था। इस मामले में थाना कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इसका पता लगाया जा रहा है कि ये पर्चे कैसे आए।

अलीगढ़, एबीपी गंगा। मुंबई बम धमाकों का दोषी और खूंखार आतंकी हाफिज सईद के फतवे वाले पर्चे बांटे जाने को लेकर अलीगढ़ में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। अलीगढ़ के एसपी क्राइम अरविंद ने बताया कि ऐसा पर्चा हमें भी मिला था। इस मामले में थाना कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इसका पता लगाया जा रहा है कि ये पर्चे कैसे आए।
गौरतलब है कि जिले में हाफिज सईद के फतवे वाले पर्चे बांटे गए थे। इन चार पेज के पर्चों पर लिखा है, 'ये प्रत्येक हिंदू को पढ़ाया जाए हाफिज सईद का फतवा। अगर आपके पास थोड़ा सा भी समय हो तो पाकिस्तान से आए हुए पत्र जो कि भारत की साढे तीन लाख मस्जिद में जुम्मे को पढ़ा जाता है अवश्य पढ़ें और आप पर समय न हो तो कम से कम अपने मासूम बच्चों को अवश्य पढ़ाये।'
इन पर्चों में कई ऐसी बातें थी जो बहुत आपत्तिजनक है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है।
Source: IOCL























