एक्सप्लोरर
उत्तराखंड में 10 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद आंकड़ा हुआ 132, सबसे ज्यादा केस देहरादून में
उत्तराखंड में 10 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद आंकड़ा 132 हो गया है. सबसे ज्यादा केस देहरादून में मिले हैं, जबकि एक मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई.

देहरादून: उत्तराखंड में रिवर्स पलायन ने कोरोना के खतरे को और बढ़ा दिया है. राज्य में लगातार कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. गुरुवार को उत्तराखंड में 10 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं. इसके साथ अब राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 132 हो गया है. इनमें 54 लोग स्वस्थ्य होकर घर भेजे जा चुके हैं. वहीं, 77 एक्टिव केस हैं, जबकि एक मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई है. बता दें कि गुरुवार को 10 नए केस में चार देहरादून, पांच टिहरी गढ़वाल और एक नैनीताल में मिले हैं.
एक नजर उत्तराखंड में ज़िलेवार मरीजों के आंकड़े की ओर
- सबसे ज्यादा केस देहरादून जिले से सामने आए हैं. जहां कोरोना मरीजों की संख्या 51 हो गई है.
- नैनीताल में कोरोना मरीजों की संख्या 26
- ऊधमसिंहनगर में कोरोना मरीजों की संख्या 27
- हरिद्वार में कोरोना मरीजों की संख्या 8
- अल्मोड़ा में कोरोना मरीजों की संख्या 3
- पौड़ी में कोरोना मरीजों की संख्या 4
- उत्तरकाशी में कोरोना मरीजों की संख्या 4
- चमोली में एक कोरोना संक्रमित केस मिला है
- बागेश्वर में कोरोना मरीजों की संख्या 2
- टिहरी गढ़वाल में मरीजो की संख्या 6
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
Source: IOCL





















