पाकिस्तान की लाहौर जेल में बंद सूरज जल्द लौटेगा भारत, परिजन कर रहे हैं बेसब्री से इंतजार
UP News: उन्नाव के रहने वाले सूरजपाल तीन साल पहले भारत की सीमा पार कर पाकिस्तान पहुंच गया. मीडिया के जरिए जब परिजन को सूरजपाल की रिहाई की खबर मिली तो उनके चेहरे खिल उठे.

Unnao News: उन्नाव के सदर कोतवाली क्षेत्र के अकरमपुर स्थित सुल्तानखेड़ा गांव के रहने वाले सूरजपाल तीन साल पहले भारत की सीमा पार कर पाकिस्तान पहुंच गया. महीनों तक तलाश कर रहे परिजनों को पता चला कि सूरज पाल पाकिस्तान जेल में बंद है. तब पाकिस्तान दूतावास ने भारतीय एम्बेसी को सूरजपाल के जेल में बंद होने की जानकारी दी थी. तब परिजन उसके घर लौटने का ब्रेसबी से इंतजार कर रहे थे. मीडिया के जरिए जब परिजन को सूरजपाल की रिहाई की खबर मिली तो उनके चेहरे खिल उठे.
पत्नी सुरजा देवी का कहना है कि उन्हें पता था कि सूरजपाल जीवित है. वह जल्द घर लौट कर आएगा. अभी उन्हें अधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी गई है. चचेरे भाई रमेश के मुताबिक उसका मोबाइल नंबर अधिकारियों के पास है. अभी तक सूरजपाल की रिहाई की सूचना अधिकृत तौर पर नहीं मिली है.यदि सूरजपाल की रिहाई हुई है तो यह हमारे लिए बेहद खुशी की बात है. हम लोग चाहते हैं कि वह जल्द अपने घर लौट आए. हम सभी उसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
रिहाई की खबर सुन खिल उठे चेहरे
बीती बातों को याद करते हुए रमेश बताते हैं कि सूरजपाल घर से अक्सर कई कई माह तक गायब रहता था. सूरजपाल के पिता स्वास्थ्य विभाग में नौकरी करते थे. बेटे की मानसिक स्थिति की चिंता में उनकी मौत हो गई थी. इकलौते बेटे के अचानक लापता होने से वृद्ध प्रेमा भी गुमसुम रहने लगी थी. पत्नी सुरजा देवी ने बताया कि तीन साल पहले पति कहीं चले गए थे. कुछ दिन तक परिजनों ने गौर नहीं किया. जब वह बहुत दिन तक नहीं लौटे तो खोजबीन शुरू हुई. कुछ दिन पहले जानकारी मिली थी कि सूरज पाल पाकिस्तान की लाहौर जेल में बंद है. बीएसएफ की ओर से परिजनों से संपर्क करके सूरजपाल की शीघ्र रिहाई का भरोसा दिलाया गया था. अब मीडिया से पता चला है कि मेरे पति सूरज पाल की रिहा हो चुकी हैं. उसके लिए इससे बड़ी खुशी और क्या हो सकती है.
ये भी पढ़ें: Azam Khan Wife: आजम खान की पत्नी तंजीम फातिमा बोलीं- 'कोई भी दस्तावेज फर्जी नहीं, षड्यंत्र के तहत फंसाया गया'
Source: IOCL























