Sultanpur Fire News: नेशनल हाइवे पर चलती हुई BMW आग के गोले में बदली, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान
उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में लखनऊ-वाराणसी हाइवे पर एक बीएमडब्ल्यू कार में आग लग गई. यह कार सर्विसिंग कराकर लखनऊ से वापस वाराणसी जा रही थी.

Sultanpur News: सुल्तानपुर (Sultanpur) में नैशनल हाइवे (National Highway) पर शनिवार देर रात एक चलती हुई बीएमडब्लू कार (BMW Fire) में आग लग गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गाड़ी के ड्राइवर ने कार से कूद कर जान बचाई. ड्राइवर सर्विसिंग कराकर यह कार वाराणसी ले जा रहा था. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यह घटना लखनऊ-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर अमहट स्थित पुलिस प्रशिक्षण शिविर (Police Training Camp) के पास चलती हुई है. स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग को इसकी जानकारी दी. दमकल की गाड़ियों (Fire Tenders) ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यह घटना शनिवार की रात लगभग 11:30 बजे हुई.आसपास के लोगों ने जैसे ही कार को आग की लपटों में देखा वे तत्काल मौके पर पहुंचे जबकि ड्राइवर ने कार से कूदकर अपनी जान बचाई. उन्होंने बताया कि लोगों ने राजमार्ग पर बैरिकेड लगाकर उधर से गुजर रहे दूसरे वाहनों को सुरक्षित किया. इस बीच पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल किया. वहीं लोगों की सूचना पर दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाया.
बीच रास्ते इंजन हो गया बंद
गाजीपुर के रहने वाले ड्राइवर मोहम्मद इमरान ने बताया कि कार वाराणसी के एक व्यक्ति की है. उसने बताया कि शनिवार सुबह वह गाड़ी सर्विसिंग कराने के लिए लखनऊ लेकर गया था, सर्विसिंग कराने के बाद जब वह वापस लौट रहा था तो रास्ते में अचानक गाड़ी का इंजन लॉक होने लगा. इमरान ने बताया कि वह जब तक कुछ समझ पाता और गाड़ी रोकने की कोशिश करता, तब तक आगे से धुंआ निकलने लगा और फिर उसमें आग लग गई.
ये भी पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























