सुल्तानपुर: मामूली विवाद में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट, पत्थरबाजी में तीन लोग हुए घायल, एक की हालत गंभीर
उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. मारपीट को दौरान दोनों पक्षों की तरफ से पत्थरबाजी भी हुई जिसमें तीन लोग घायल हो गए. मामला धम्मौर थानाक्षेत्र के गांव बनकेपुर का है.

सुल्तानपुर, एबीपी गंगा। सुल्तानपुर जिले के बनकेपुर गांव में चार पहिया वाहन ले जाने के मामूली विवाद में जमकर मारपीट हुई. मारपीट के दौरान तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को जिला अस्पताल सुल्तानपुर लाया गया जहां एक की हालत नाजुक देखते हुए उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया है.
दरअसल, एक शख्स चार पहिया वाहन लेकर रास्ते से निकल रहा था. इस दौरान हॉर्न बजाने के बावजूद दूसरे पक्ष के लोग एवं बच्चे सामने से नहीं हटे, इसी लेकर मंगलवार को विवाद हो गया था. गुरूवार को इस मामले ने तूल पकड़ लिया जिसमें दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई, वहीं एक पक्ष ने फायरिंग किए जाने का भी आरोप लगाया है.

फिलहाल पुलिस फायरिंग जैसी किसी घटना से इन्कार किया है. मामला आपसी रंजिश का बताया जा रहा है. मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद इस घटना ने और तूल पकड़ लिया है. पुलिस के मुताबिक घटनास्थल पर स्थिति शांत है और तनाव जैसी कोई बात नहीं है.पूरा मामला धम्मौर थानाक्षेत्र के गांव बनकेपुर का है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















